हरदा. मरहूम समीउर उर्फ लल्लो बाबू की पुण्य तिथि पर के.नगर प्रखंड अंतर्गत गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम की माता खतीजा खातून द्वारा व रहुआ मुखिया सूफिया ने गरीब और लाचार लोगो के बीच कंबल का वितरण किया. रहुआ, गोआसी, सतकोदरिया ,अलीनगर समेत आसपास के मस्जिद और मदरसों में जाकर करीब 1100 लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर पुत्र अरमान बाबू, बेटी सदफ अफरोजा, फरहीन अफरोज,समिति सदस्य मुमताज आलम,पूर्व मुखिया जियाउल रहमान ,युगल हांसदा, सतकोदरिया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना संतोष सिंह,ठाकुर मरांडी, सरपंच प्रतिनिधि नजरुल हक , पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल उर्फ बिट्टू , प्रेमप्रकाश सिंह,मो.शहाबुद्दीन, फिरोज उर्फ राजा, सलीम अमीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

