17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood News: कोसी उफनाई तो पूर्णिया में सैंकड़ों घर हुए तबाह, इन प्रमुख सड़कों पर आवागमन हुआ ठप

Bihar Flood News: पूर्णिया में कोसी नदी के उफान ने तबाही मचा दी है. रूपौली प्रखंड के कई गांव जलमग्न हैं, सैकड़ों घर डूब गए, फसलें बर्बाद हो गईं और सड़कें टूट गईं. बिजली-पानी ठप होने से लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं.

Bihar Flood News: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी ने पूर्णिया जिले में रूपौली प्रखंड के हालात को विकट बना दिया है. बाढ़ का पानी दर्जनों गांवों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों परिवारों के घर जलमग्न हो गए हैं और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गांव से लेकर खेत तक पानी ही पानी

बाढ़ ने न केवल लोगों के घरों में सेंध लगाई है, बल्कि खेतों में खड़ी धान, केला और मक्का की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. दर्जनों स्कूलों में पानी भर गया है और कई प्रमुख सड़कों पर आवागमन ठप है. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग और भी परेशान हैं.

हर साल की त्रासदी, इस बार हालात और गंभीर

कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमरा पूरब, भौवाप्रबल, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, गोड़ियर पट्टी श्रीमता और घुसर टीकापट्टी जैसे आठ पंचायत हर साल बाढ़ की चपेट में आते हैं. इस बार पानी के तेज़ बहाव ने कई जगहों पर तबाही का पैमाना और बढ़ा दिया है.

ग्रामीणों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे

CO शिवानी सुरभि ने बताया कि सिमरा, कोशकीपुर और बिंदटोली में चलंत शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं और प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा किया जा रहा है. वहीं, धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने डुमरी सपहा, कोशकीपुर, सिमरा और भौवा गांव का मुआयना कर राहत एवं बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे और बिजली आपूर्ति बहाल करे, ताकि बाढ़ के साथ-साथ अंधेरे का संकट भी दूर हो सके.

Also Read: पिता का नाम राक्षस और बेटा दरिंदा, बिहार में आवासीय के लिए फिर आया अजीब आवेदन

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel