10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता का नाम राक्षस और बेटा दरिंदा, बिहार में आवासीय के लिए फिर आया अजीब आवेदन

Bihar News: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऐसा आवेदन आया जिसने अधिकारियों को हैरान कर दिया. नाम ‘दरिंदा’, पिता का नाम ‘राक्षस’, मां का नाम ‘कराफटन’ और फोटो में कार्टून अपलोड था. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए किया गया एक आवेदन प्रशासन के लिए किसी मज़ाक से कम नहीं था. 24 जुलाई को आए इस ऑनलाइन आवेदन में नाम ‘दरिंदा’, पिता का नाम ‘राक्षस’ और मां का नाम ‘कराफटन’ दर्ज था. इतना ही नहीं, फोटो के स्थान पर किसी व्यक्ति की तस्वीर की बजाय एक कार्टून अपलोड किया गया था.

यह आवेदन खेतलपुर, औराई प्रखंड के पते के साथ दर्ज हुआ था. जब राजस्व कर्मी ने दस्तावेजों की जांच की तो उन्हें पूरा आवेदन संदिग्ध लगा. बिना समय गंवाए आवेदन को निरस्त कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई.

FIR दर्ज साइबर टीम सक्रिय

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग ने तुरंत औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा. इसके बाद पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर जांच शुरू कर दी है. तकनीकी जांच के जरिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है.

प्रशासन ने दी चेतावनी

अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार ने बताया कि यह घटना न केवल प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मज़ाक है, बल्कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग भी है. उन्होंने कहा“दोषियों की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. फर्जी नाम और दस्तावेज के आधार पर प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

बता दें कि मुजफ्फरपुर में हाल के महीनों में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फर्जी नाम और पहचान के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले तो एक ‘डॉगी’ के नाम पर भी प्रमाण पत्र जारी हो गया था. इस घटना के बाद से प्रशासन लगातार सतर्क है, लेकिन इसके बावजूद नए-नए तरीके के फर्जी आवेदन आ रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि अब हर ऑनलाइन आवेदन की जांच और भी बारीकी से की जाएगी. संदिग्ध मामलों में न सिर्फ आवेदन निरस्त होंगे, बल्कि आवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे सरकारी सेवाओं का गलत इस्तेमाल करने वालों की सूचना तुरंत दें.

Also Read: नोट नम्बर 786 के चक्कर में कंगाल हुआ बिहार का मजदूर, करोड़पति बनने की चाहत में ठग को भेज दिए डेढ़ लाख रुपए

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel