डगरुआ. प्रखंड के बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वरनाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर पांचवे दिन प्राणप्रतिष्ठा बाद अष्टयाम संकीर्तन आरंभ हुआ. सोमवार को पूजा अर्चना कर शिवलिंग,नन्दी बाबा,गणेश -कार्तिक एवं माता पार्वती सहित शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित की गई. मंगलवार को मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन आरंभ किया गया. हरे भोला हरे शिव की धुन से वातावरण भक्तिमय बन गया. पूजा कमेटी सदस्य ने बताया कि 05 फरवरी से 11 फरवरी तक कथा वाचिका राधा किशोरी जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आरम्भ किया जायेगा. पूजा अर्चना में कमिटि सदस्य श्याम चन्द शर्मा, राजकुमार भारती, विजय यादव, चंद्रदेव यादव, नवीन महलदार, रवि सत्यम ,किशोर ठाकुर, जनार्दन शर्मा, विक्टर यादव, विक्टर महलदार, रमेश महलदार, चंदन महलदार, कृत्यानंद शर्मा, गिरजानंद यादव, बिट्टू शर्मा, गयानंद शर्मा आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है