कसबा. नगर परिषद कसबा के सभागार भवन में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इसके पहले पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को विदाई दी गयी. इस मौके पर मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने नए कार्यपालक पदाधिकारी को स्वागत करते हुए कहा कि नए कार्यपालक पदाधिकारी से हमलोगों को विकास की काफी उम्मीद है. वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने भी विकास की अपेक्षा व्यक्त की. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. जल्द ही सभी पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित कर विकास के एजेंडे पर चर्चा होगी. इस अवसर पर मुख्य पार्षद कुमारी छाया, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, समाजसेवी मिथलेश कुमार यादव उर्फ मिट्ठू यादव, वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार उर्फ बंटू, दीपक कुमार, मो इफ्तेखार, संजीव कुमार यादव उर्फ मिल्टन यादव, अफरोज आलम, समीना खातून, सीमा मांझी, दिलीप कलाकार, सीमा कुमारी, गणेश मंडल ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंसूर, विवेक राज, घोलटा ऋषि, उमेश उरांव, प्रधान लिपिक कमलेश्वरी यादव, कार्यालय सहायक विशाल कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सुबोध पाठक, स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार, चंदन कुमार आदि ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है