24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग कॉलोनी को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कवायद शुरू

पूर्णिया : कई दशकों से अतिक्रमित हाउसिंग कालोनी को अब अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इस दिशा में आवास बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि नक्शा के अनुसार जमीन की मापी का काम पूरा हो गया है. खतियान से जमीन का मिलान भी हो चुका है. उन्होंने […]

पूर्णिया : कई दशकों से अतिक्रमित हाउसिंग कालोनी को अब अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इस दिशा में आवास बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि नक्शा के अनुसार जमीन की मापी का काम पूरा हो गया है. खतियान से जमीन का मिलान भी हो चुका है.

उन्होंने बताया कि मापी की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. पहले चरण में जमीन की मापी कर पिलर लगाया जायेगा. दूसरे चरण में पूरे परिसर की बाउंड्री करायी जायेगी. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर तकरीबन दो सौ घर अवैध रूप से बनाये गये हैं.
इसे हटाने के लिए विगत कई सालों से कानूनी प्रक्रिया चल रही है. हाउसिंग बोर्ड की जमीन गिरिजा चौक से स्टेडियम होते हुए थाना चौक तक है. इसके हर सिरे पर अतिक्रमण कर लोग रह रहे है. इसकी शिकायत आने के बाद लगातार हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मापी करने में लगे हुए है.
गौरतलब है कि विगत कई सालों से लोग हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण कर रहते आ रहे हैं. इतना ही नहीं चोरी-छिपे आवास बोर्ड की जमीन को बेचा भी जाता रहा है. कॉलोनी के लोगों ने कई बार हाउसिंग बोर्ड से इसकी शिकायत की लेकिन विभाग इस दिशा में हमेशा उदासीन रहा.
जानकार बताते हैं कि पिछले साल हाउसिंग बोर्ड की 52.20 एकड़ जमीन की मापी करायी गयी. करीब महीने भर मापी की प्रक्रिया चली. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मापी की रिपोर्ट सरकारी अमीन द्वारा आवास बोर्ड को नहीं दी गयी.
जब विभाग द्वारा दबाव दिया गया तो सरकारी अमीन ने रिपोर्ट जमा करने के लिए दस दिनों की मोहलत मांगी है. लोगों का आरोप है कि जबतक विभाग इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करेगा तबतक अतिक्रमण हटना मुश्किल है. पहले भी इस तरह की पहल की गयी थी पर इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें