पूर्णिया : जिला स्कूल स्थित एकलव्य राज्यस्तरीय आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में दो साल के वित्तीय रिकॉर्ड का संधारण नहीं है. इस वजह से केंद्र में करीब 25 लाख की गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. डीएम के निर्देश पर जांच के दरम्यान सारे वित्तीय अभिलेख जब्त कर लिए गये हैं.
Advertisement
एकलव्य केंद्र में 25 लाख की गड़बड़ी की आशंका
पूर्णिया : जिला स्कूल स्थित एकलव्य राज्यस्तरीय आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में दो साल के वित्तीय रिकॉर्ड का संधारण नहीं है. इस वजह से केंद्र में करीब 25 लाख की गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. डीएम के निर्देश पर जांच के दरम्यान सारे वित्तीय अभिलेख जब्त कर लिए गये हैं. इसमें रोकड़ पंजी, […]
इसमें रोकड़ पंजी, चेक निर्गत पंजी, चेक संचिका पंजी और भंडार पंजी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, केंद्र में फुटबॉल और बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाता है. फुटबॉल के 18 और बैडमिंटन के दो खिलाड़ी नामांकित हैं. प्रत्येक खिलाड़ी पर केवल भोजन मद में प्रतिमाह 6750 रुपये खर्च करने का प्रावधान है. जबकि जांच में पाया गया कि व्यय संबंधी रोकड़ संधारण में वित्तीय नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
रोकड़ पंजी का अंतशेष ऋणात्मक है जो नियम संगत नहीं है. साथ ही चेक पंजी एवं बैंक पासबुक के अवशेष से मेल नहीं खाता है.1 जुलाई 2017 के पश्चात रोकड़ पंजी का संधारण जांच के समय तक नहीं किया गया है. इस मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने प्राचार्य से जवाब तलब किया है. जानकारी के अनुसार, प्राचार्य की ओर से अपना लिखित पक्ष रख दिया गया है.
दुकानदारों का छह लाख से अधिक बकाया : इधर एकलव्य सेंटर को राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे दुकानदारों का बकाया छह लाख रुपये हो गया है. राशन दुकानदार का ही करीब चार लाख रुपये बकाया है. इसी वर्ष के अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने का यह बकाया है. जबकि मांस-मछली विक्रेता भी काफी रुपया बकाया है. चिकेन दुकानदार ने बताया कि केंद्र का करीब 55 हजार रुपये बकाया है.
दो महीने से सेंटर पर लटका हुआ है ताला: एकलव्य सेंटर के संचालन में लापरवाही का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सेंटर पर पिछले दो महीने से ताला लटका हुआ है. लाखों रुपये बकाया होने के कारण सेंटर को राशन की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इस वजह से एकलव्य केंद्र को बंद कर देना पड़ा है. एकलव्य केंद्र के खिलाड़ी भी दो महीने से अपने-अपने घरों पर है.
अभिलेख जब्त पर आरोप बेबुनियाद: प्राचार्य
प्राचार्य नवल किशोर साह ने बताया कि एकलव्य केंद्र से संबंधित वित्तीय अभिलेख जांच के दरम्यान ही जब्त कर लिया गया है. अभिलेख जब्त जरूर है पर उनपर लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने आरोप लगाया कि खेल विभाग के अधिकारी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनके विरुद्ध लगे हुए हैं. खेल विभाग के अधिकारी एकलव्य केंद्र को बंद कराने पर तुले हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement