14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण की तरह टीकापट्टी में संरक्षित की जायेगी बापू की धरोहर : मुख्यमंत्री नीतीश

पूर्णिया में 473 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन पूर्णिया/मधेपुरा/किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्णिया, किशनगंज व मधेपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. पूर्णिया के टीकापट्टी के गांधी सदन में आयोजित सभा में सीएम ने टीकापट्टी को प्रखंड बनाने की घोषणा की तथा चंपारण की तरह टीकापट्टी में बापू की धरोहर को संरक्षित […]

पूर्णिया में 473 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

पूर्णिया/मधेपुरा/किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्णिया, किशनगंज व मधेपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. पूर्णिया के टीकापट्टी के गांधी सदन में आयोजित सभा में सीएम ने टीकापट्टी को प्रखंड बनाने की घोषणा की तथा चंपारण की तरह टीकापट्टी में बापू की धरोहर को संरक्षित करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने टीकापट्टी को प्रखंड बनाने और 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 385 करोड़ की 473 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया के टीकापट्टी में बापू की धरोहर को चंपारण के तर्ज पर संरक्षित किया जायेगा. इसके बाद किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणुगढ़ टीले का सीएम ने जायजा लिया. सीएम ने कहा कि वेणुगढ़ टीले का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जायेगा. ऐतिहासिक धरोहर का पता चला, तो खुदाई भी होगी. इसके बाद सीएम मधेपुरा पहुंचे. इसके बाद एनएच का जायजा लिया.

किशनगंज वेणुगढ़ टीले की होगी खुदाई

मुख्यमंत्री ने टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणुगढ़ टीले का भ्रमण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, वेणुगढ़ व आसपास के इलाकों का सर्वेक्षण कराया जायेगा. सर्वेक्षण में यदि कुछ भी ऐतिहासिक धरोहर का पता चलता है तो वेणुगढ़ टीले की खुदाई करायी जायेगी. सीएम के साथ बिहार आर्किलोजिकल सर्वे विभाग के निदेशक विजय कुमार, युवा एवं खेल संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि परमान एवं निजी सलाहकार पूर्व सचिव अंजनी कुमार सिंह मौजूद थे. टीला भ्रमण के बाद वे बाबा वेणुगढ़ मंदिर पहुंचे. यहां वे बाबा वेणुगढ़ मंदिर में पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद सीएम वेणुगढ़ में खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें