पूर्णिया : 14 नवंबर को मधुमेह दिवस पर डॉक्टरों के संग शहरवासी सेहत की दौड़ लगायेंगे. साइक्लो-वाकाथन की शुरुआत इंदिरा गांधी स्टेडियम से सुबह 7 बजे होगी. साइकिल और वॉकिंग करते हुए जागरूकता रैली स्टेडियम से सदर अस्पताल पहुंचेगी.
Advertisement
डॉक्टर संग सेहत की दौड़ लगायेंगे शहर के लोग
पूर्णिया : 14 नवंबर को मधुमेह दिवस पर डॉक्टरों के संग शहरवासी सेहत की दौड़ लगायेंगे. साइक्लो-वाकाथन की शुरुआत इंदिरा गांधी स्टेडियम से सुबह 7 बजे होगी. साइकिल और वॉकिंग करते हुए जागरूकता रैली स्टेडियम से सदर अस्पताल पहुंचेगी. जबकि सुबह 9 बजे से आइएमए हॉल में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जायेगी. इसमें खासतौर […]
जबकि सुबह 9 बजे से आइएमए हॉल में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जायेगी. इसमें खासतौर से युवाओं और किशोरों से भाग लेने का आह्वान किया गया है. शिविर के दौरान जागरूकता के लिए एक फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी. इस शिविर का उद्घाटन एपीआइ के नवनियुक्त नेशनल प्रेसीडेंट प्रो़ डॉ. कमलेश तिवारी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद होंगे.
शिविर में आइएमए, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया, क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया, स्त्री रोग विशेषज्ञों के संगठन समेत डॉक्टरों के विभिन्न संगठन तत्पर रहेंगे. इस मुहिम में मारवाड़ी युवा मंच, रॉटरी क्लब, लायंस क्लब, एमआर एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों की सहभागिता रहेगी. आइएमए अध्यक्ष डॉ ए एन केजरीवाल, डॉ. देवी राम, डॉ आर के मोदी, डॉ. चंदन कुमार सिंह, डॉ अनुराधा सिन्हा, डॉ. संजीव कुमार समेत कई डॉक्टरों ने इस अभियान को अमलीजामा पहनाने में अहम भूमिका निभायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement