14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था व निष्ठा के साथ हुई देवी काली की पूजा

पूर्णिया : दीपावली की जगमग रोशनी और पटाखों के धमाकों से से अलग रविवार की देर रात शहर के मंदिरों और पूजन पंडालों में असीम आस्था के साथ देवी काली की पूजा हुई. मंदिरों व पूजन पंडालों में देर रात तक शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार गूंजते रहे. शहर के पूर्णिया सिटी स्थित पूर्णेश्वरी काली स्थान, […]

पूर्णिया : दीपावली की जगमग रोशनी और पटाखों के धमाकों से से अलग रविवार की देर रात शहर के मंदिरों और पूजन पंडालों में असीम आस्था के साथ देवी काली की पूजा हुई. मंदिरों व पूजन पंडालों में देर रात तक शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार गूंजते रहे. शहर के पूर्णिया सिटी स्थित पूर्णेश्वरी काली स्थान, भट्ठा काली बाड़ी, चूनापुर माता स्थान की अलावा कसबा के गुप्त काली मंदिर में दूर-दराज से भक्त बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे थे.

शहर के मधुबनी, जनता चौक, मिशन रोड चौक, माता स्थान, डीएसए ग्राउंड नवरतन हाता, गुलाबबाग मेला ग्राउंड, चौहान टोला आदि स्थानों में भी पूजन पंडाल बना मां काली की प्रतिमा लगायी गयी जहां मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गयी. मधुबनी काली मंदिर, तरबन्ना तारानगर काली मंदिर, जनता चौक काली स्थान, महामाया स्थान आदि मंदिरों में भी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मां काली की पूजा की गयी. भक्तों ने बताया कि इन मंदिरों में पूजा करने में रात से सुबह हो जाती है और तब तक भक्तों की भीड़ जुटी रहती है.
इसके अलावा शहर में जगह-जगह पूजन पंडाल बनाए गये हैं जहां काली की भव्य प्रतिमा भी लगायी गयी है. जनता चौक काली पूजा में स्थानीय लोगों के अलावा काली शंकर, सुजीत कुमार दास तथा चौहान टोला में ओरिएंट क्लब पूजा समिति के हरिहर राय, लालबहादूर यादव, मदनकांत झा पूजनोत्सव में आस्था के साथ लगे हुए हैं. उधर, खुश्कीबाग स्थित मिलन पाड़ा छठ घाट के समीप रविवार की रात काली पूजा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
काली पूजा के दूसरे दिन सोमवार को देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पूजन पंडालों में पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान कई पूजन स्थलों पर सांस्कृति एवं रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गये जबकि मधुबनी काली मंदिर में पूजा के साथ-साथ मेला भी लगा हुआ है. यहां हर साल कुश्ती का दंगल होता है जिसमें बाहर के पहलवान पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें