31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रमुख के वाहन पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

पूर्णिया/कसबा : बुधवार की संध्या करीब 8 बजे हथियार बंद अपराधियों ने पूर्णिया जिला प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष सह कसबा उप प्रमुख मो इरफान आलम एवं गुरही पंचायत के मुखिया पति मोजाहिदुल इस्लाम पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में जिला संघ प्रमुख अध्यक्ष सह उप प्रमुख तथा मुखिया पति बाल-बाल बचे. पहले अपराधियों ने […]

पूर्णिया/कसबा : बुधवार की संध्या करीब 8 बजे हथियार बंद अपराधियों ने पूर्णिया जिला प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष सह कसबा उप प्रमुख मो इरफान आलम एवं गुरही पंचायत के मुखिया पति मोजाहिदुल इस्लाम पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में जिला संघ प्रमुख अध्यक्ष सह उप प्रमुख तथा मुखिया पति बाल-बाल बचे. पहले अपराधियों ने हथियार से इनोवा क्रिस्टा चार पहिया वाहन के शीशा पर गोली मारी. इसके बाद अपराधी गाड़ी का पीछा करने लगा.

सभी अपराधी बिना नंबर प्लेट की एक जीप तथा बोलेरो पर सवार थे. घटना पनोरमा सिटी के गेट से 300 मीटर दूरी पर घटी. घटना के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जिला प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष कसबा उप प्रमुख मो इरफान आलम तथा मुखिया पति बताया कि 23 अक्तूबर को केनरा बैंक पूर्णिया आरओ कप्तानपाड़ा गये थे जहां बैठक होने के कारण काफी देर हो गयी.
करीब 7.30 बजे लाइन बाजार माधोपारा डेरा में खाना खाकर बायपास रोड होते हुए कसबा जा रहे थे. इसी बीच पनोरमा सिटी गेट पार किये. करीब 300 फीट दूरी जीरोमाइल के तरफ एवं पेट्रोल पंप के 200 फीट पहले जंगल के निकट एक जीप बिना नंबर और एक बोलेरो जंगल के निकट खड़ी थी.
जैसे ही हम‌ लोगों की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से उस जगह पार कर ही रहे थे कि दाहिने तरफ जंगल की ओर से एकाएक गोली चल गयी जो गाड़ी के आगे बायां साइड में आकर शीशा को तोड़ते हुए निकल गयी. जब हम लोग पीछे मुड़कर देखे तो अपराधी ने अपनी गाड़ी हमलोगों के तरफ मोड़ दी. दोबारा हमले की आशंका को देखते हुए गाड़ी लेकर भागते हुए जीरोमाइल के पास रोककर थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी. इसके कुछ देर बाद पुलिस गश्ती गाड़ी से घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मुझे आशंका है कि हम लोग बैंक गये थे इसीलिए अज्ञात अपराधियों द्वारा हम दोनों का पीछा किया गया था और जानलेवा हमला किया. प्रभारी सदर थानाध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन में वाहन का शीशा फूटने की बात है पर गोली चलने की बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें