27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में रौनक, जमकर हो रही खरीदारी

पूर्णिया : आफत बन कर आयी बारिश का दौर खत्म होते ही शहर के बाजारों का सन्नाटा टूट गया है और दुर्गा पूजा की चहल-पहल बढ़ गयी है. ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम हों या फिर सामान्य दुकान, हर जगह ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा को लेकर गारमेंट्स की दुकानों में आफरों […]

पूर्णिया : आफत बन कर आयी बारिश का दौर खत्म होते ही शहर के बाजारों का सन्नाटा टूट गया है और दुर्गा पूजा की चहल-पहल बढ़ गयी है. ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम हों या फिर सामान्य दुकान, हर जगह ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा को लेकर गारमेंट्स की दुकानों में आफरों की बरसात की जा रही है और लोग इस ऑफर का लाभ भी जम कर उठा रहे हैं.

बाजार में जुटी इस भीड़ से दुकानदार भी बारिश के चार दिनों में हुए नुकसान की भरपाई करने के मूड में आ गये हैं. यही वजह है कि कई सामान्य दुकानों में कम से कम दाम में भी आइटम निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि शहर में कई ब्रांडेड कंपनियों के शो रुम खुले हुए हैं जहां दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार की शाम से ही भीड़ जुटने लगी है.
उधर, भट्ठा बाजार के उन पुरानी दुकानों में भी ग्राहकी की गरमाहट आ गयी है जहां सभी तरह के आइटम उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं शहर में कई जगह सेल भी लगाये गये हैं जहां काफी कम कीमत पर लोग खरीदारी कर रहे हैं. यहां भी बच्चे, बुढ़े और युवा सभी उम्र के लोगों के कपड़े में भारी छूट है.
आलम यह है कि अभी लगभग सभी छोटे-बड़े दुकानों में सेल लगा है लेकिन इसके बावजूद नये कलेक्शन मौजूद हैं लेकिन कपड़े का रेंज काफी उंचा है. यह अलग बात है कि इस साल महंगाई काफी ज्यादा है जिसका असर कपड़े की कीमत पर भी दिखाई दे रहा है.
एक खरीदिए और दो पाइये: ऑफरों की बरसात में ग्राहक भींगने लगे हैं. ऑफर देने में ब्रांडेड कंपनियां सबसे आगे हैं. कई कंपनियों के शो रूम में एक फुलपैंट खरीदने पर एक फ्री दिया जा रहा है. एक जींस के दाम में दो ले जाइये. ब्रांडेड कंपनियां जहां बच्चों के कपड़ों पर भारी छूट दे रही है वहीं साड़ी में भी 40 से 50 फीसदी तक छूट का ऑफर है.
लेडिज आइटम भी ऑफर के दायरे में हैं. फ्रॉक सूट, लहंगा, सलवार सूट, पटियाला सूट, क्रॉप सूट, जींस टॉप पर 30 से 40 फीसदी छूट है. ब्रांडेड कंपनियों ने शर्ट पर 20 से 40 फीसदी तक छूट का ऑफर छोड़ रखा है. ऑफर का लाभ अधिकतर स्टूडेंट रहे हैं जबकि ब्रांडेड कपड़ा पहनने के शोकीन लोग भी पीछे नहीं हैं. महिलाओं की भीड़ अधिक हो रही है.
जूता चप्पल पर भी चल रहा ऑफर: दुर्गा पूजा को लेकर जहां ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर छूट दी जा रही है वहीं जूता और चप्पल की खरीदारी पर भी ऑफर की बरसात हो रही है.
चाहे साधारण जूता-चप्पल हो या ब्रांडेड, अमूमन सभी दुकानों में छूट दी जा रही है. दुर्गा पूजा के बाजार में इस बार जूता, चप्पल व सेंडिल की खरीदारी करने पर 20 से 40 फीसदी छूट दी जा रही है. यही वजह है कि अब बाजारों में लोग जुटने लगे हैं. जूता और चप्पल के लिए बड़े घरानों के लोग भी ऑफर का फायदा उठा रहे हैं.
गुलाबबाग मंडी की लौटी रौनक
पूर्णिया. बारिश थमते ही गुलाबबाग मंडी की रौनक लौट आयी और करीब एक सप्ताह के बाद खरीद-फरोख्त का माहौल गर्म हुआ. पिछले दो दिनों से यहां न केवल जम कर खरीदारी हो रही है बल्कि मंडी में आवक भी बढ़ गया है. इस दौरान प्रमंडल के विभिन्न इलाकों के कारोबारी दुर्गापूजा को लेकर मंडी में खरीदारी कर रहे हैं.
यही वजह है कि मंगलवार को धूप निकलने के बाद मंडी के कारोबार में अचानक तेजी आ गयी. नतीजतन गल्ला, किराना, तेलहन और आलू मंडी में चहल-पहल बढ़ गयी है. मंडी में चावल,बेसन, मैदा, चीनी, तेल, घी, किराना, कॉस्मेटिक आदि के साथ आलू और प्याज की भी खरीदारी हुई.
दरअसल, इस साल नवरात्र शुरू होने के साथ बारिश की आफत आ गई जिससे एक सप्ताह तक लगातार मंडी का कारोबार ठप रहा. धूप निकलने के बाद जब ग्राहकों की आवाजाही शुरू हुई तो व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली. बारिश थमने के बाद उधर खुश्कीबाग के बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें