पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में बुधवार को निर्वाचक मतदाता प्रमाणिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से निर्वाचक प्रमाणिकरण के संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक प्रमाणिकरण कार्यक्रम की शुरुआत आगामी पहली सितंबर 2019 से शुरू होने जा रही है.
Advertisement
मतदाता प्रमाणीकरण प्रशिक्षण में शामिल हुए इआरओ व एआरओ
पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में बुधवार को निर्वाचक मतदाता प्रमाणिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से निर्वाचक प्रमाणिकरण के संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक प्रमाणिकरण […]
इस कार्यक्रम के तहत आम मतदाताओं के सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्प, एनभीएसपी सेवा पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेन्टर (वोटर हेल्प लाइन) की मदद से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, मतदाता सूची में शुद्धि करने एवं परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक मतदान केन्द्र पर नाम जोड़ने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. भारत निर्वाचन आयोग के इस पहल से अब मतदाता घर बैठे ही सारी सुविधाओं का लाभ मोबाइल ऐप से प्राप्त कर सकतें है.
आइटी प्रबंधक आदर्श गौरव ने निर्वाचक मतदाता प्रमाणिकरण से संबंधित पावर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में नगर आयुक्त सह निर्वाचन के वरीय प्रभारी विजय कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ डा विनोद कुमार, धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, बायसी व बनमनखी एसडीओ एवं सभी डीसीएलआर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सभी बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement