31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Interview: चिराग का दावा, बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे, तेजस्वी और हाजीपुर को लेकर कही ये बात

चिराग पासवान से प्रभात खबर के ब्यूरो संवाददाता कैलाशपति मिश्रा ने विशेष बातचीत की. पेश है बातचीत के मुख्य अंश.

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर पूरा भरोसा है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह दिन-रात एक किये हुए हैं. उन्हें अपनी पार्टी की पांच सीटों के साथ-साथ बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का पूरा भरोसा है.

चिराग ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के तीन दलों ने मिल कर 39 सीटें जीती थीं. इस बार पांच दलों का साथ है. सभी 40 सीटें जीतेंगे. मैंने जो मुकाम हासिल किया है, वह अपने पिता के आशीर्वाद और मेहनत के बदल पर. राजनीति में सरनेम लेकर बहुत आते हैं, लेकिन विजन और लगन नहीं हो, तो चल नहीं पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. इसका असर चुनाव में दिखायी देगा.

Q. लोकसभा चुनाव 2024 को किस तरह से देखते हैं?

हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है. लोग पांच साल के भविष्य निर्धारण के लिए लोगों को चुनते हैं. इस बार भारत को विकसित बनाने के लिए जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला के सम्मान से लेकर किसान के सम्मान तक का ख्याल रख रहे हैं. आज देश के हर गरीब को प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन मिल रहा है. गरीबों को पक्का घर और उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गये हैं. इसका असर चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखायी देगा.

Q. राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले 10 सालों में किये गये कामों का लेखा-जोखा मांगा है.

छोटे भाई तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री का काम नहीं दिखता है, तो इस बारे में मैं कैसे बता सकता हूं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ गरीब परिवार गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. हर गरीब परिवार को आुयष्मान योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है. तेजस्वी हर चुनाव में ऐसी बात करते हैं और जनता मोदी को वोट देकर इसका जवाब देती है.2019 में तो राजद को एक भी सीट नहीं मिली. बिहार में कांग्रेस को एक सीट मिली थी ,जो इस बार नहीं मिलेगी. राजद के शासन में भ्रष्टाचार,अपहरण व नौकरी के बदले जमीन का कार्य होता था.

Q. विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री 39 सांसद देने वाले बिहार की तुलना में 26 सांसद देने वाले गुजरात में अधिक काम करते हैं.

ऐसा नहीं है. बिहार का दुर्भाग्य रहा है कि जब केंद्र में एनडीए की सरकार बनती है, तो बिहार में विपक्षी सरकार. राज्य की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आना-कानी करती रहती है. गरीबों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना जब केंद्र सरकार ने शुुरू की थी, तब संयोग से उस समय केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान थे. उस समय राज्य की राजद सरकार लाभार्थी सूची ही केंद्र को नहीं दे रही थी. आज गंगा नदी पर एक दर्जन से अधिक ब्रिज का निर्माण हुआ है.

Q. जदयू के एडीए में आने से पहले आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर थे. क्या अब आप दोनों के बीच की केमिस्ट्री संतुलित हो गयी है?

मुख्यमंत्री जी और मैं एक बड़े उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं. दोनों का लक्ष्य नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने पूरी गंभीरता से सारी चीजों को संभाला है. यदि छोटे उद्देश्य के लिए हम आपस में ही उलझे रहे, तो बड़ा लक्ष्य कैसे पा सकेंगे. मुख्यमंत्री जी पूरी ईमानदारी से संबंध निभाते हैं.

Q. क्या चाचा आपका प्रचार करने जायेंगे?

मैंने नॉमिनेशन करने से पहले चाचा (पशुपति कुमार पारस) को लगातार फोन किया और मैसेज किया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. उनके दल के नेता तो मुझे और मेरी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने की बात कर रहे हैं. उन लोगों की कोशिश तो मुझे खत्म करने की थी. भविष्य में क्या होगा, मैं नहीं कह सकता.

Q. आपकी पार्टी के पांच से चार उम्मीदवार युवा हैं, इसके पीछे क्या सोच है?

युवा जब नयी सोच के साथ राजनीति में आयेंगे, तो राजनीति में बदलाव देखने को मिलेगा. राजद का माई मुस्लिम-यादव है, तो मेरा माई महिला और युवा है.

Q. विपरीत परिस्थिति में आपका साथ देने वाले पूर्व सांसद अरुण कुमार आज आप पर आरोप लगा रहे हैं.

यह सही है कि उन्होंने मेरा साथ तब दिया, जब मुझे राजनीतिक रूप से परिपक्व लोगों की जरूरत थी. लेकिन, तब मुझे यह नहीं पता था कि वह महज टिकट के लिए मेरे साथ जुड़े हैं. अगर मुझे जहानाबाद या नवादा की सीट मिलती और मैंं उन्हें टिकट नहीं देता, तब उनका आरोप सही होता.

Q. हाजीपुर से चुनाव लड़ना आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है?

हाजीपुर मेेरे लिए एक लोकसभा सीट से बढ़कर है. मैं वहां का बेटा और भाई हूं. मुझे अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करना है.

Q. प्रधानमंत्री राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, लेकिन आपने भी जमुई से अपने बहनाेई को टिकट दिया है?

मैंने जो मुकाम हासिल की है, वह अपने पिता और जनता की आशीर्वाद से. राजनीति में बहुत से लोग सरनेम लेकर आते हैं, लेकिन चुनाव नहीं जीत पाते हैं. मैं 2014 में 50 हजार वोट से जीता था और 2019 में मेरी जीत का अंतर बढ़ कर ढाई लाख हो गया है. लेकिन इसके ठीक विपरीत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी की बेटी और मेरी बहन मीसा भारती चुनाव हार गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें