Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन शुक्रवार को राहुल गांधी भागलपुर पहुंचेंगे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी पहले मुंगेर में सभा करेंगे. उसके बाद उनका काफिला सुल्तानगंज होते हुए अकबरनगर पहुंचेगा, जहां वे लगभग दो घंटे रुकेंगे. इसके बाद वे भागलपुर रवाना होंगे और यहां 52 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालेंगे.
वोट चोरी रोकने का ऐलान
बीते दिन मुंगेर में बारिश के बीच सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीते कुछ सालों से चुनावों का नतीजा जनता के मूड से मेल नहीं खाता. लोगों को लगता है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि-
- पिछले लोकसभा चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई.
- महाराष्ट्र में सबूत मिला कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर धांधली कर रहे हैं.
- जिन लोगों ने लोकसभा में वोट नहीं डाला, केवल विधानसभा में किया, उनके वोट भी बीजेपी गठबंधन के खाते में गए.
- इससे विपक्ष का वोट कम नहीं हुआ, लेकिन जहां ये वोट जुड़े वहां बीजेपी को फायदा हुआ.
एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे
राहुल गांधी ने कहा कि यही खेल बिहार में भी दोहराने की तैयारी है. पिछली बार गठबंधन की हार के पीछे भी यही कारण रहा होगा. हर राज्य में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर “वोट चोरी” कर रहे हैं. राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस बार उनके पास पुख्ता सबूत है और बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में बिहार की ताकत साफ दिखाई दे रही है.
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: शेखपुरा में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आया जवान, पैर की हड्डी टूटी

