Voter Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा आज शेखपुरा से होते हुए लखीसराय पहुंच रही है. आज राहुल गांधी की अनुपस्थिती में राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस यात्रा की कमान संभाली. यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान शेखपुरा में एक हादसा भी हो गया. झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आ गया, जिससे उसके दाहिने पैर की हड्डी 3 जगह से टूटी गई. गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया है.
“विरोधी जनता का अधिकार छीन रहा”
शेखपुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे कोई भी जाति का हो, वे सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी सिर्फ जनता का वोट अधिकार ही नहीं, बल्कि उनका अस्तित्व छीनने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बिहार को चूना लगाने का सोचते हैं, जबकि बिहार के लोग खैनी में ही चूना घोल देते हैं.
मुकेश सहनी ने क्या कहा?
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सहनी ने कहा कि वे जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसमें गठबंधन के हर दल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

