Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हुए है. अमित शाह शनिवार की शाम आठ बजकर 45 मिनट पर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह सीधे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक को बिहार प्रभारी विनोद तांवरे,प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल के बाद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे संबोधित करेंगे. रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करेंगे. पटना में कार्यक्रम समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज जाएंगे. यहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आए हुए है. अमित शाह की यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
गोपालगंज में अमित शाह की होगी जनसभा
गोपालगंज में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होगी. निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मैदान में दिन के 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले एनडीए के नेताओं के साथ बड़ी बैठक होगी. सारण-चंपारण की 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव की रणनीति बनेगी. अमित शाह की जनसभा को लेकर बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पटना से सेना के हैलीकॉप्टर पर गृहमंत्री गोपालगंज पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर ही उनका हेलिपैड बनाया गया है. गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में लिया है. वहीं, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय समेत कई नेताओं ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि अमित शाह की जनसभा एक दशक बाद गोपालगंज में हो रही है. लहिाजा इस जनसभा में जिलेभर से डेढ़ लाख से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे. पार्टी की ओर से जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जनसभा कई मायनों में खास मानी जा रही. बिहार विधानसभा चुनाव में अब भले ही छह महीने का वक्त बाकी हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. अमित शाह की गोपालगंज में जनसभा विधानसभा चुनाव का शंखनाद साबित होगी. जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उत्साह का माहौल है. अमित शाह की जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उम्मीदें और जोश हाई लेवल पर हैं. बीजेपी ने अमित शाह के जरिए बिहार में अपनी ताकत को फिर से साबित करने की योजना बनायी है और ये जनसभा इसके पहले कदम के रूप में देखी जा रही है. बीजेपी का लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव में अपना प्रभाव बढ़ाने का है और अमित शाह की जनसभा उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
सारण-चंपारण इन सीटों पर एनडीए की नजर
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की रणनीति तेज हो गई है. पार्टी की पहले चरण में नजर राज्य के सारण और चंपारण जिलों की कुल 45 सीटों पर है, जिनमें गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी और बेतिया जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं. अमित शाह की जनसभा में सारण और चंपारण के कई प्रमुख नेता, सांसद, एमएलसी और विधायक शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इन क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. गोपालगंज, जो सारण और चंपारण के सीमावर्ती जिले के रूप में अहम है, यहां छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि पहले ये छह सीटें एनडीए के खाते में गई थीं. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी छह सीटों पर विजय प्राप्त करना है. इसके अलावा, सीवान जिले में आठ और छपरा में 10 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर पार्टी की नजर है. चंपारण में मोतिहारी की 12 सीटें और बेतिया की नौ सीटें भी बीजेपी की रणनीति का हिस्सा हैं. इन सभी सीटों पर आगामी चुनाव में बीजेपी के समर्थन को बढ़ाने के लिए पार्टी दिग्गज नेताओं के साथ अपनी सियासी सक्रियता को बढ़ाने की योजना बना रही है. सारण और चंपारण के इन 45 सीटों पर बीजेपी की जीत के लिए पार्टी सभी प्रयासों को एकजुट कर रही है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता सुनिश्चित की जा सके.
बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी : मंगल पांडेय
गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार के लोग एनडीए के साथ हैं. इसका शंखनाद करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज आ रहे हैं. उक्त बातें बिहार सरकार के कानून एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिविल कोर्ट के वकालतखाना परिसर में अधिवक्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार विकास की एक नयी कहानी लिख रहा है और देश के विकास में बिहार का अहम योगदान है. इसीलिए बिहार के प्रति नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का विशेष प्रेम है. उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग अधिवक्ता बंधुओं से अमित शाह की रैली में शामिल होने का आग्रह किया. उपस्थित अधिवक्ताओं ने आश्वासन दिया कि बड़ी संख्या में लोग अमित शाह को सुनने सभा में जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधि संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मनीष त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर महासचिव मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनय मिश्रा, भाजपा मंच के संयोजक कमल राजकमल, सह-संयोजक भूपेश श्रीवास्तव, अजय ओझा, राकेश सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मंगल पांडेय का स्वागत किया.
वृंदावन, चौराव, मानिकपुर में लगा चौपाल
गोपालगंज विधानसभा के वृंदावन, चौराव, मानिकपुर एवं लक्ष्मण स्थान पर चौपाल लगाकर लोगों को गृह मंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया गया. चौपाल कार्यक्रमों में मंगल पांडेय ने कहा कि चुनाव के पूर्व ही बिहार में एनडीए के पक्ष में लोगों की जागरुकता बढ़ गयी है और बिहार की जनता एनडीए के साथ है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अमित शाह की सभा में जनसैलाब उमड़ेगा एवं यह सभा ऐतिहासिक होगी. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप गिरी ने की. कार्यक्रम को मुख्य रूप से विधान पार्षद राजीव कुमार गप्पू बाबू, सुभाष सिंह तोमर, ओमप्रकाश सिंह, मार्कंडेय राय शर्मा, दुर्गा राय, वैश्य नेता नारायणजी प्रसाद आदि नेताओं ने संबोधित किया.
बिहार की पहचान बदलने में पीएम मोदी और अमित शाह का बड़ा योगदान : मिथिलेश तिवारी
गोपालगंज. बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लगातार बिहार दौरे से राज्य की पहचान में बदलाव आया है और एनडीए शासन में बिहार का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘पहले बिहार को लालू प्रसाद के जंगलराज, चारा घोटाले और चरवाहा विद्यालय के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे माता जानकी की भूमि और प्रभु श्रीराम के ससुराल के रूप में पहचाना जाता है’. मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘जो गोपालगंज पहले गन्ना, गंडक और गुंडा के नाम से जाना जाता था, आज वह एनडीए शासन में अपनी पहचान बदल चुका है’. चारा घोटाले को लेकर तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार घोटाले की राशि को वापस लाने के लिए कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, ‘किसी भी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि घोटाले के पैसे को वापस लाये. यदि लालू प्रसाद ने घोटाला किया है, तो उन्हें सूद समेत राशि लौटानी पड़ेगी. सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है’.
छावनी में तब्दील हुआ पुलिस लाइन मैदान, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
गोपालगंज. गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर निर्माणाधीन पुलिस लाइन मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जनसभा स्थल पर चारों तरफ से पुलिस बल को तैनात किया गया है. मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद लोगों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. सुरक्षा में तैनात जवान जनसभा में पहुंचने वाले लोगों की जांच करेंगे, उसके बाद उन्हें इंट्री मिलेगी. वहीं, जनसभा स्थल के अलावा हाइवे से लेकर सभी सड़क मार्ग पर भी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है. वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वीआइपी वाहनों को प्रवेश देने के लिए पास निर्गत किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनीटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन ने पार्किंग स्थल पर गाड़ियों को लगाने के लिए अपील किया है. जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती है. जिलेभर में पुलिस अलर्ट मोड में है. दूसरे जिलों से भी सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट को बुलाया गया है.
Also Read: CM नीतीश ने लिखी विकास की नई इबारत, गृहमंत्री के दौरे से पहले BJP अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री की तारीफ