फतुहा. फतुहा अनुमंडल पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित राधा स्वामी धूप स्टोर में हुई डकैती का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला निवासी राहुल कुमार व गौरीचक के जकनपुर निवासी कमलेश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य फरार छह अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फतुहा डीएसपी ने बताया कि 13 मार्च की देर रात 7-8 की संख्या में आये अपराधियों ने राधा स्वामी धूप स्टोर के गोदाम में दो गार्डों को हथियार के बल पर बंधक बना करीब तीन लाख रुपये की सुगंधित हुमाद की लकड़ी और 10 बोरे हुमाद लूट लिया था. इस कांड का खुलासा करने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, एसआइ सुरभि कुमारी व एएसआइ दयाकांत राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने अपराधियों द्वारा इस्तेमाल पिकअप वैन और एक कटर, दो मोबाइल और एक लोहे की पंच बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने खुसरूपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पूर्व में हुए कई लूट कांडों में भी अपनी संलिप्तता कबूली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है