संवाददाता, पटना
बिहार नवोदय परिवार की ओर से बिहार नवोदय समागम 4.0 का आयोजन रविवार को गांधी मैदान में किया गया. इस अवसर पर नवोदय परिवार के हजारों एलुमनी शामिल होकर परिवार के सकारात्मक कार्यों का उल्लेख किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर बी के सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में कोई ऐसा विभाग या काम नहीं है जहां नवोदयन नहीं हैं. इस कार्यक्रम में प्रेम रंजन ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार अपने एलुमनी के लिए उद्यमिता के लिए कई प्रोग्राम को लायेगा.
विक्रम ने बताया कि श्रम नियोजन विभाग बिहार सरकार से जॉब फेयर लगाने की बात की गयी है. मई में जॉब फेयर आयोजित किया जायेगा. वहीं अवनीश ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार के सभी नवोदय में नवोदय विद्यालय समिति के साथ मिलकर कैरियर काउंसलिंग आयोजित करेगी. गगन गौरव ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार सभी जिलों के नवोदयन कॉर्डिनेटर के जरिए ब्लड डोनेशन कैंप चलायेगा. इससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा. बिहार नवोदय परिवार के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बिहार नवोदय परिवार उन सभी नवोदयन को मुख्यधारा में वापस लायेगा जो जीवन की रेस में पीछे रह गये हैं. वहीं डॉ धीरज ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार के डॉक्टर नवोदयन को जरूरत पड़ने पर रियायती दर में इलाज करते हैं. कार्यक्रम के आयोजन में बेस्ट वालंटियर का अवार्ड खालिद को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

