युवा माय भारत पोर्टल से जुड़कर युवा, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों के दौरान सिविल सोसाइटी में निभा सकते हैं सक्रिय भूमिका
संवाददाता,पटना
केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी.केंद्रीय युवा मंत्रालय माय भारत वालंटियर कार्यक्रम जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है.खेल राज्य मंत्री खडसे सोमवार को पटना के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में माय भारत के स्वयंसेवकों संबोधित कर रही थी.इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और समन्वय को लेकर अधिकारियों और स्वयंसेवकों के बीच संवाद स्थापित करना था.मौके पर मंत्रालय के संयुक्त नितेश कुमार मिश्रा ने भी युवाओं को प्रेरित किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को कर रहे हैं मंच प्रदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है