21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के तीन माह बाद दफनाये गये शव को पुलिस ने निकाला

विवाहिता की हत्या मामले में गिरफ्तार पति और ससुर के बयान पर तीन माह पूर्व महारिया नदी के किनारे दफनाये गये शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला और पोस्टमार्टम और जांच के लिए भेज दिया.

पालीगंज. विवाहिता की हत्या मामले में गिरफ्तार पति और ससुर के बयान पर तीन माह पूर्व महारिया नदी के किनारे दफनाये गये शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला और पोस्टमार्टम और जांच के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि पियरपुरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या के बाद उसके शव को ससुराल वालों ने नदी के किनारे दफन कर दिया था. मामला तीन माह पूर्व का है. महिला के पिता गनौरी चौधरी के बयान पर पियरपुरा थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने नामजद आरोपी महिला के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला का खुलासा हो गया. पुलिस ने महिला के पति की निशानदेही पर महारिया नदी के किनारे दफनाये गये शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला. महिला के पिता गनौरी चौधरी गौरीचक निवासी ने बताया कि बेटी की शादी पिछले साल धूमधाम से पियरपुरा गांव निवासी नन्द किशोर चौधरी के साथ की थी. शादी के बाद करीब तीन माह से बेटी से बात नहीं कराने और दहेज में रुपए मांगे जाने लगे. जिसको लेकर बेटी के साथ ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. पिछले नवंबर माह से बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा था. जब बेटी के घर पहुंचे तो बेटी नहीं थी और ससुराल वाले ने कही चले जाने की बात कह भगा दिया. पुलिस ने इस मामले में जब महिला के पति नंद किशोर चौधरी और उसके पिता को गिरफ्तार किया तो बताया कि पत्नी की हत्या कर शव को नदी के किनारे दफना दिया गया है. पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है. दो लोग हिरासत में लिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें