संवादताता, पटना
राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेइइ ) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गयी है. इससे पहले यह तारीख 25 जनवरी 2026 थी. जिसे अब बढ़ाकर 25 मार्च 2026 (शाम 5 बजे तक) कर दिया गया है. यह फैसला नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी ) के अनुरोध पर लिया गया है. ताकि अधिक से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें. इसके साथ ही हाल ही में परीक्षा शहरों की संख्या बढ़ाये जाने के कारण भी छात्रों को आवेदन का अतिरिक्त मौका दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक अधिक छात्रों को आवेदन का अवसर देने, दूर-दराज के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने और परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने के बाद बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ायी गयी है. पात्रता, परीक्षा पैटर्न, नियम और शर्तें पहले जैसे ही रहेंगे. एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन पूरा कर लें. ताकि पेमेंट फेल होने, तकनीकी दिक्कत या फॉर्म अधूरा रह जाने जैसी समस्याओं से बचा जा सके. छात्र नियमित रूप से इन वेबसाइट्स पर अपडेट चेक करें: www.nta.ac.in या https://exams.nta.nic.in/nchm-jee/ संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

