8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को अगवा कर ले भागा बदमाश

किराये के मकान में रहने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना को बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब बच्ची माता-पिता व भाई के साथ कमरे में सो रही थी

– सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत, मोबाइल भी उड़ाया

– पुलिस का शक परिचितों पर, छानबीन शुरू

संवाददाता, पटना सिटी

किराये के मकान में रहने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना को बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब बच्ची माता-पिता व भाई के साथ कमरे में सो रही थी. बच्ची को लेकर भागने वाला युवक परिवार का मोबाइल फोन भी साथ में उठा कर ले गया. चोरी गया मोबाइल भी लगातार स्वीच ऑफ आ रहा है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में बुधवार की रात की है. पुलिस परिवार की शिकायत पर मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. गुरुवार को मामला प्रकाश में आने के बाद जांच पड़ताल के लिए एएसपी अतुलेश झा व अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में शाल ओढ़ाकर बच्ची को ले जाता युवक दिख रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि किसी परिचित के साथ ही बच्ची गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.

वैशाली के रहने वाले हैं पिता अवधेश

वैशाली के महनार स्थित सुल्तानपुर निवासी पिता अवधेश कुमार साह ने बताया कि कांटी फैक्ट्री रोड स्थित इस मकान में दो वर्षों से किराया पर रहते हैं. वह टिफिन बांटने व ठेले पर पानीपुरी बेचने का काम करते हैं. बुधवार की रात वे पत्नी राशन देवी, छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राज और चार वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के साथ कमरे में सो गये. कमरे का दरवाजा बंद नहीं था, बल्कि उसे सटा कर छोड़ दिया था. पिता ने बताया कि लगभग पौने 12 बजे बाथरूम के लिए उठे तो बेटी को बिछावन पर नहीं देख पत्नी को उठाया और बेटी को घर के अंदर और बाहर खोजने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बेटी के गायब होते ही मां राशन देवी की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग भी जुट गये. इसके बाद खोजबीन आरंभ हुई. इसी बीच अवधेश ने देखा कि कमरे से मोबाइल फोन भी गायब है. फोन पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ मिला. परिजनों के अनुसार मकान में कई और भी किरायेदार रहते हैं, जो देर रात 12 बजे तक घर में आते है. ऐसे में मकान का मुख्य गेट खुला हुआ था. इसी का फायदा उठा कर बदमाश कमरे में पहुंचा और चार वर्षीय पुत्री को उठा कर फरार हो गया.

शाल ओढ़ाकर बच्ची को ले जाता दिखा युवक

घटना के बाद परिवार के लोग रातभर पड़ोसियों की मदद से बच्ची को तलाशते रहे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 25 वर्षीय युवक शाल ओढ़ाकर पैदल ही बच्ची को संग लेकर जा रहा है. परिजनों की मानें, तो जो चादर बच्ची ने ओढ़ी थी,उसी तरह की चादर में बच्ची को गोद में उठा कर ले जाता दिख रहा है. पुलिस का मानना है कि किसी परिचित के साथ ही बच्ची गयी है. अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. तकनीकी सेल की टीम भी अगवा की गुत्थी सुलझाने के लिए कार्य कर रही है. घटना के बाद वहां भय का माहौल बना हुआ है.

कमला नेहरू नगर से लापता बच्ची का अबतक नहीं मिला सुराग

-फोटो है

8 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से मोहम्मद अज्जू की बेटी रुकसार (3 वर्ष) गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थक-हार कर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया. बच्ची को बेचने का शक जताया. पुलिस ने घर के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. घटना वाली शाम करीब 6:30 बजे एक युवक बच्ची को ले जाता दिखा. पुलिस ने युवक की पहचान मनोज कुमार के रूप में की. 10 नवंबर को मनोज को गिरफ्तार किया. मनोज की निशानदेही पर उसके साथी सूरज साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित का नारकोटिक टेस्ट भी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद बच्ची का अब तक पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel