पटना.पंचायती राज विभाग की ओर से राज्य के पंचायतों में निर्मित होनेवाले पंचायत सरकार भवनों की समीक्षा की है. समीक्षा में पाया गया कि अभी 136 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन की जमीन समस्याग्रस्त है.विभाग ने सभी जिलों के उपविकास आयुक्तों, जिला पंचायती राज पदाधिकारियों और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को जल्द से अपने जिले की समस्याग्रस्त जमीन की समस्याओं का निराकरण करा कर उस पर स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य आरंभ करा दें. समीक्षा में पाया गया कि सारण जिला में नौ, पूर्वी चंपारण जिला में 12, भागलपुर जिला में सात, कटिहार जिला में आठ, दरभंगा में 10, सीतामढ़ी में सात, वैशाली में आठ, सीवान में चार, सहरसा में चार, मुंगेर में दो, बक्सर में दो, गया में तीन, मुजफ्फरपुर में सात, पूर्णिया में तीन, किशनगंज में तीन, पश्चिम चंपारण में तीन, जमुई में पांच, रोहतास में एक, जहानाबाद में दो, बेगूसराय में एक, कैमूर में दो, मधुबनी में चार, नवादा में दो, अरवल में दो, समस्तीपुर में दो, लखीसराय में एक, भोजपुर, नालंदा में एक-एक, शेखपुरा में एक, बांका में एक, पटना में पांच पंचायत सरकार भवन की जमीन समस्याग्रस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

