31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शौर्य दिवस कार्यक्रम : सूर्यकिरण एरोबेटिक शो राजकीय समारोह होगा घोषित, 22 को विद्यालयों में रहेगी छुट्टीमुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिये निर्देश

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक में 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शौर्य दिवस कार्यक्रम : सूर्यकिरण एरोबेटिक शो राजकीय समारोह होगा घोषित, 22 को विद्यालयों में रहेगी छुट्टी

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिये निर्देश

संवाददाता,पटना

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक में 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसका आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में पटना के गंगा पथ क्षेत्र में होगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम द्वारा ऐतिहासिक हवाई प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को राजकीय समारोह घोषित किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) अमर प्रीत सिंह की आने की संभावना है. बैठक में सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी सम्मिलित हुए.

बिहार में इस ऐतिहासिक आयोजन की पहल रूडी के विशेष आग्रह पर की गयी, जिसके फलस्वरूप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. मुख्य सचिव ने निकटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को भी कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. सारण के जिलाधिकारी को सोनपुर क्षेत्र में सुरक्षा एवं समग्र व्यवस्थाओं की देखरेख का दायित्व सौंपा गया है. बैठक में नागरिक विमानन निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे, प्रशासनिक अधिकारी, वायुसेना प्रतिनिधि तथा सारण, पटना, सीवान और वैशाली के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए. बैठक के संदर्भ में रूडी ने बताया कि 21 अप्रैल को वायुमार्ग निरीक्षण, 22 अप्रैल को पूर्वाभ्यास (विद्यार्थियों के लिए) और 23 अप्रैल को पूर्ण प्रदर्शन होगा. 22 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जायेगा. 23 अप्रैल को गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक रहेगी ताकि चिड़ियों की वजह से विमानों की सुरक्षा में कोई बाधा न हो. उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि एयर स्पेस तीनों दिन (21 से 23 अप्रैल) वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा. आमंत्रण पत्रों की छपाई व प्रेषण, विद्यालयों से छात्रों की भागीदारी, मंच, पंडाल, ध्वनि विस्तारक, कमेंट्री बॉक्स, प्रचार स्टॉल, वायुसेना कर्मियों के लिए विशेष एन्क्लोजर, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, अग्निशमन, पेयजल, प्रचार-प्रसार, पशु-पक्षी नियंत्रण, स्मृति चिह्न व वित्तीय प्रबंधन आदि विषयों पर विभागवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel