गन्ना किसानों को पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्वींटल अधिक मिलेगा दाम संवाददाता,पटना राज्य के गन्ना किसानों को पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्वींटल अधिक कीमत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में इसकी घोषणा की थी. राज्य में गन्ना कृषकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से पेराई सत्र 2024-25 से पूर्व निर्धारित ईख मूल्य में 10 (दस रुपए) प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की गयी थी. इस वृद्धि के के बाद अनुमानित अंतर राशि 70 करोड़ रुपए का वहन राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किया जायेगा. इस योजना के तहत, गन्ना कृषकों को पिछले वर्ष की तुलना में बीस रुपए प्रति क्विंटल अधिक गन्ना मूल्य प्राप्त होगा.इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं गन्ना की खेती को बढ़ावा मिलेगा. इस पहल के परिणामस्वरूप अधिक से अधिक किसान अपनी भूमि में गन्ने की खेती करेंगे. चीनी मिलों एवं गुड़ इकाइयों को पर्याप्त गन्ना उपलब्ध होगा और गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी. चीनी मिल बंद होने के सात दिनों के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया जायेगा. 27 फरवरी से इसके संबंधित ज़िलों में ईख पदाधिकारियों द्वारा किसानों को भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभिन्न चीनी मीलों के किसानों के खाते में कुल 5,36,84,516 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. चीनी मीलों द्वारा प्राप्त एडवाइस कॉपी की जांच के पश्चात इसे आधार पर राशि वितरण की जा रही है. इनमे बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, प्रतापपुर, विष्णु शुगर मिल्स लिमिटेड, गोपालगंज, भारत शुगर मिल्स, गोपालगंज,एच.पी.सी.एल. बायोफ्यूल्स लिमिटेड , पूर्व चंपारण, हसनपुर चीनी मिल, तिरूपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड, बाघा, हरिनगर चीनी मिल लिमिटेड, हरिनगर, न्यू स्वदेशी चीनी मिलें,नरकटियागंज, मझौलिया चीनी उद्योग और रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड रीगा शामिल है. योजना का क्रियान्वयन एवं वित्तीय प्रावधान ** योजना का कार्यान्वयन गन्ना उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा ईखायुक्त बिहार इसके नियंत्री पदाधिकारी होंगे. बजट आवंटन उसी जिले के संबंधित ईख पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा, जहां चीनी मिल अवस्थित है. संबंधित ईख पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित राशि सीधे गन्ना कृषकों के बैंक खातों में भेजी जायेगी. प्रावधानों के तहत बिहार एवं अन्य राज्यों की चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान इस योजना के लाभार्थी होंगे.राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र गन्ना कृषकों को इस योजना का पूरा लाभ मिले. ** मुख्यमंत्री की अपील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को गन्ना किसानों की आर्थिक मजबूती एवं राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि योजना का क्रियान्वयन तेजी से और पारदर्शिता के साथ किया जाये, ताकि गन्ना किसानों को समय पर आर्थिक लाभ मिल सके. राशि का वितरण विभाग के सचिव कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में क्रियान्वित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है