पटना. भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में सीवान से आये सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की नीतियों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सीवान मुखिया संघ के उपाध्यक्ष और हसुआ पंचायत के मुखिया चंदन सिंह ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

