संवाददाता, पटना केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे पटना पहुंचने के बाद तख्त हरमंदिर साहब मत्था टेकने जायेंगे. इसके बाद भाजपा कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन को लेकर 10 जिलों के सांसद, मंत्री और विधायकों एवं अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले के नेता, कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

