संवाददाता, पटना राजीव नगर थाना इलाके में 35 वर्षीया महिला रिश्तेदार से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के बयान पर एक अगस्त को राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और फिर 27 वर्षीय आरोपित भतीजे मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मिथुन एक गैस दुकान का कर्मी है और राजीव नगर रोड नंबर 23 का रहने वाला है. राजीव नगर थानाध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. बताया जाता है कि महिला ने राजीव नगर थाने में जानकारी दी थी कि जब घर में कोई नहीं था, तो रिश्ते में भतीजा लगने वाला मिथुन कुमार उनके घर पर होली से 15 दिन पहले आया और जबरन अवैध संबंध बनाया. लोकलाज और बदनामी के डर से उसने किसी को जानकारी नहीं दी. इसके बाद वह फिर से उनके घर पर पहुंचा और दुष्कर्म किया और इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया. उसकी हरकतों से तंग आकर उसके घर पर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद उसने बदनाम करने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके कारण समाज में काफी बदनामी हुई. महिला द्वारा जानकारी देने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव नगर रोड नंबर 23 में छापेमारी की और मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है