23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia Airport: एयरपोर्ट से सीधे शहर तक आरामदायक सफर, एक्सप्रेस बस सेवा ने खत्म की टैक्सी की टेंशन

Purnia Airport: हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर एयरपोर्ट से शहर तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. टैक्सी और ऑटो पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां किराया भी जेब पर भारी पड़ता है. लेकिन अब पूर्णिया एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है.

Purnia Airport: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पूर्णिया एयरपोर्ट से शहर के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत कर दी है.

शनिवार से शुरू हुई इस सेवा का मकसद यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना है. महज 30 रुपए में यात्री एयरपोर्ट से गुलाबबाग तक कहीं भी आसानी से पहुंच सकेंगे.

एयरपोर्ट से शहर तक सीधी कनेक्टिविटी

नई बस सेवा एयरपोर्ट से रवाना होकर शहर के प्रमुख स्थानों—मधुबनी बाजार, आरएन साह चौक, बस स्टैंड, गिरिजा चौक, फोर्ड कंपनी, पंचमुखी मंदिर, फारबिसगंज मोड़, लाइन बाजार, खुश्कीबाग होते हुए गुलाबबाग तक जाएगी. इसका मतलब यह है कि हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब शहर के हर बड़े पड़ाव तक सीधा कनेक्शन मिलेगा.

अब तक एयरपोर्ट से शहर आने-जाने में टैक्सी और ऑटो के जरिए 200 से 300 रुपए खर्च करने पड़ते थे. लेकिन इस नई सेवा के बाद यात्री सिर्फ 30 रुपए में सफर कर सकेंगे. खास बात यह है कि दूरी चाहे जितनी हो, किराया समान रहेगा. यानी कोई यात्री बस स्टैंड तक उतरे या गुलाबबाग तक जाए, उससे 30 रुपए से ज्यादा किराया नहीं लिया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस बस

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. बस में कुल 23 आरामदायक सीटें हैं और हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट दिया गया है, ताकि सफर के दौरान मोबाइल और अन्य गैजेट्स को चार्ज किया जा सके. इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से बस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यह सुविधा यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित बल्कि आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी.

निगम की ओर से तय व्यवस्था के मुताबिक, बसें फ्लाइट आने-जाने के समय से पहले ही एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगी. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद टैक्सी या ऑटो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह व्यवस्था यात्रियों को समय की बचत और तनावमुक्त यात्रा का अनुभव देगी.

यात्रियों की खुशी और राहत

इस सेवा की शुरुआत के बाद यात्रियों ने खुशी जाहिर की. शाहरुख अंसारी ने कहा कि अब एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही यात्रा आसान हो जाएगी. उन्हें टैक्सी या ऑटो की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. रश्मि कुमारी, जो अक्सर कोलकाता जाती हैं, ने बताया कि पहले टैक्सी की समस्या रहती थी, लेकिन अब यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी. वहीं संजीव कुमार ने इसे आम लोगों के लिए बड़ी राहत बताया.

यह सेवा सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी. अजय सिंह का मानना है कि इस कदम से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. जब एयरपोर्ट से शहर तक पहुंचना आसान और सस्ता हो जाएगा, तो लोग हवाई सेवा का अधिक इस्तेमाल करने लगेंगे.

Also Read: Patna News: गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचा रावण, हेलिकॉप्टर से उतरेंगे भगवान राम

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel