15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : पीयू : पीजी में गोल्ड मेडल पाने में छात्राएं आगे, 43 गोल्ड मेडलिस्ट में 31 छात्राएं

सत्र 2021-23 के साथ ही सत्र 2020-22 के एमएससी जूलॉजी और एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट कोर्स के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है

30 नवंबर को पटना वीमेंस कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सत्र 2021-23 के साथ ही सत्र 2020-22 के एमएससी जूलॉजी और एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट कोर्स के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. पीजी के पांरपरिक, व्यावसायिक और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के कुल 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में शामिल किया गया है. पीजी में गोल्ड मेडल पाने में छात्राओं ने बाजी मारी है. फाइनल सूची में कुल 43 में से 31 छात्राएं और 12 छात्र गोल्ड मेडल के लिए चयनित किये गये हैं. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. समारोह में सभी चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल राज्यपाल प्रदान करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को 30 नवंबर सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर निर्धारित सीट सुनिश्चित करने की अपील की गयी है.

गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में इन विद्यार्थियों को किया गया शामिल

फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज

नाम- विषय

मधु कुमारी- हिंदी

प्रज्ञा- इंग्लिश

रुचिका राज- इंग्लिश

मयंक कुमार- संस्कृत

भावेश मिश्रा- मैथिली

बबली प्रमाणिक- बंगाली

शफीकुल आलम- अरबी

शमशेर अंसारी- उर्दू

जया दिप्ती- फिलॉस्फी

सिमरन कुमारी- एमजेएमसी

अंचल सिंह- म्यूजिक

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस

नाम- विषय

अदिति कश्यप- हिस्ट्री

नेहा कुमारी- पॉलिटिकल साइंस

हिना परवीन- होम साइंस

शुभम कुमार उपाद्याय- एआइएच एंड आर्क

इशिता आर्या- सोशियोलॉजी

जाह्नवी सिंह- इकोनॉमिक्स

प्राची सिंह- साइकोलॉजी

सोनी कुमारी- जियोग्राफी

निशा पांडेय- पीएमआइआर एंड आइआर

शाश्वती वर्धान- रूरल स्टडी

दिव्या- सोशल वर्क

अदिती राज- वीमेंस स्टडी

श्वेता राज- लाइब्रेरी साइंस

आनंद प्रकाश- लाइब्रेरी साइंस

फैकल्टी ऑफ साइंस

नाम- विषय

अभय कुमार सिंह- फिजिक्स

अंशु रानी- केमिस्ट्री

कृष्णा कुमार- जूलॉजी

शगफ आफरीन- जूलॉजी

अरविंद कुमार- बॉटनी

तेजस्विनी- जियोलॉजी

आशीष राज- मैथेमेटिक्स

शैली मखारिया- स्टैटिस्टिक्स

शाक्षी कुमारी- बायोकेमिस्ट्री

राशिका- बायोटेक्नोलॉजी

सिदराह फिरदौस- इंवायरमेंटल साइंस

अमृता सिंह- इंवायरमेंटल साइंस

शीतल कुमारी- एमसीए

अनवी आर्य- एमसीए

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

नाम- विषय

प्रकाश शर्मा- एम कॉम

निधि कुमारी- एमबीए

फैकल्टी ऑफ लॉ

नाम- विषय

विनीत कुमार- एलएलएम

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन

नाम- विषय

काजोल कुमारी- एमएड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel