पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो चुका है. फिलहाल 29 या 30 मई में से किसी एक दिन कार्यक्रम संभावित है. पीएम मोदी की सभा को लेकर शुरुआत में आरा और विक्रमगंज दोनों विकल्पों पर विचार हुआ था, लेकिन अब विक्रमगंज स्थल के रूप में लगभग तय हो गया है. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए भाजपा ने अपने संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने की तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

