18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से तलाशी जा रही आवासीय प्रोजेक्ट की संभावना

शहरी क्षेत्रों में आवास की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार राज्य आवास बोर्ड नये सिरे से सूबे में आवासीय प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने में जुट गया है.

संवाददाता, पटना शहरी क्षेत्रों में आवास की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार राज्य आवास बोर्ड नये सिरे से सूबे में आवासीय प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने में जुट गया है. इसके तहत न सिर्फ आवास निर्माण की समग्र व क्षेत्रीय विकास योजनाएं तैयार की जायेंगी, बल्कि हाउस फॉर ऑल योजना के तहत किफायती आवास और लैंड बैंक आदि बनाने का काम भी किया जायेगा. आवास बोर्ड ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (पीएमयू) के गठन की प्रक्रिया शुरू की है. पीएमयू में निजी क्षेत्र से जुड़े स्ट्रक्चरल इंजीनियर, अर्बन प्लानर, आर्किटेक्ट, जीआइएस एक्सपर्ट आदि विशेषज्ञों का पैनल होगा जो बोर्ड को याेजनाओं की तैयारी से लेकर उनको जमीन पर उतारने में मदद करेगा. राज्य में आवास बोर्ड की भूमि अतिक्रमण से मुक्त की जायेगी. राज्य में कई जगहों पर लोग भ्रांतियां फैला कर आवास बोर्ड की परिसंपत्तियों को खरीदने-बेचने का भी प्रयास कर रहे हैं. नये आवासीय प्रोजेक्ट को लेकर होगा सर्वेक्षण, पुराने की समीक्षा पीएमयू के साथ मिल कर आवास बोर्ड नये सिरे से राजधानी पटना के आसपास सहित विभिन्न जिलों में आवासीय प्रोजेक्ट को लेकर सर्वेक्षण करेगा. साथ ही पुराने सर्वेक्षित व अधूरे प्रोजेक्टों की वर्तमान में उपयोगिता का आकलन भी होगा. नये शहरी इलाकों में भविष्य की बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं का अनुमान लगाने के लिए विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की जायेगी. निवेश की संभावनाओं का भी पता लगाया जायेगा. बोर्ड आवश्यकता पड़ने पर विभाग या नगर निकायों को लैंड बैंक तैयार करने में मदद करेगा. आवास बोर्ड चयनित पीएमयू के साथ मिल कर राज्य में आवासीय परियोजनाओं के विकास को लेकर परियोजनाओं की आर्थिक और तकनीकी व्यवहार्यता, सामाजिक आर्थिक प्रभाव सहित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा. इसमें स्लम इलाकों में बहुमंजिली भवनों का निर्माण किया जाना भी शामिल है. इसके साथ ही विभिन्न जिलों में अतिक्रमण की शिकार हो रही बोर्ड की भूमि को भी मुक्त कराये जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार होगी. वर्तमान में राजधानी पटना के हनुमान नगर, लोहिया नगर, बहादुरपुर, श्रीकृष्णा नगर, आरा, आशिकपुर, सासाराम, मथुरापुर, डालमियानगर, कटारी, मुस्तफाबाद, अनुग्रहपुरी, दामोदरपुर, साढ़ा छपरा, प्रभुनाथ नगर छपरा, लहेरियासराय दरभंगा, समस्तीपुर, इंदिरानगर पूर्णिया व भागलपुर के बरारी में आवास बोर्ड की परिसपंत्तियां हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें