संवाददाता, पटना बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और तत्परता के कारण लोगों के बीच लोकप्रियता के नये रिकॉर्ड बना रही है. फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और पब्लिक एप सहित सभी प्लेटफॉर्म पर पुलिस की फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के अन्य किसी विभाग की तुलना में बिहार पुलिस का सोशल मीडिया प्रभुत्व सर्वाधिक है. पुलिस महकमे के फेसबुक पेज पर 11,34,933 लोग जुड़े हुए हैं. एक्स पर फॉलोवर्स की संख्या 5,32,071, इंस्टाग्राम पर 2,07,852, यूट्यूब पर 93,593 और पब्लिक ऐप पर 41,000 से अधिक है. देश के दूसरे राज्यों की पुलिस के सोशल मीडिया पेज के मुकाबले बिहार पुलिस का फेसबुक फॉलोअर तीसरे स्थान पर है.सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ अपनी समस्याओं और शिकायतों को साझा कर रहे हैं, बल्कि समुचित घटनाओं और जागरूकता संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की डेडिकेटेड टीम 24 घंटे इन सभी फीडबैक पर नजर रखती है और संबंधित जिलों को कार्रवाई के लिए भेजती है. इस वजह से आम जनता में पुलिस की त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की छवि मजबूत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

