PMCH in Patna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को पटना आ रही हैं. वे पटना में पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग उनका आगमन होना है. इस दौरान अटल पथ पर बैरिकेडिंग कर रोक लगा दी जायेगी. जानकारी के अनुसार ज्ञान भवन के बापू सभागार में दोपहर 12:15 से 1:15 तक उनका कार्यक्रम निर्धारित है. ऐसे में वीवीआईपी के रूट से पार करने तक की अवधि में यदि किसी को आकस्मिक परिस्थिति में पटना हवाई अड्डा जाना हो तो उनके लिए हज भवन के पास दक्षिणी लेन में एक वाहन की व्यवस्था रहेगी, जिसके माध्यम से उन्हें हवाई अड्डा पहुंचाया जाएगा.
आज पीएमसीएच शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
25 फरवरी 2025 को पटना मेडिकल कालेज 100 वर्ष का हो जायेगा. आज का दिन पीएमसीएच के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम बापू सभागार में दोपहर 12.15 मिनट से 1.15 मिनट तक होगा. मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रवि शंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे.
4 हजार डॉक्टर रहेंगे शामिल
मालूम हो कि वर्ष 1975 में पीएमसीएच के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ नीलम संजीव रेड्डी एवं प्लेटिनम जुबली वर्ष 2000 में हुआ था. जिसमें उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आए थे. इस एतिहासिक समारोह में अभी तक पीएमसीएच में आयोजित सभी सम्मेलनों से अधिक भारी संख्या में देश,प्रदेश, विदेश से पूर्ववर्ती छात्र हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. अभी तक करीब चार हजार पूर्ववर्ती छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
डॉ आशना को मिला 17 गोल्ड
पटना मेडिकल कॉलेज के 100वे स्थापना दिवस पर ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय समागम समारोह के अवसर पर डॉ आशना कुमारी को 17 गोल्ड मेडल के साथ पशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ आशना को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा नीट पीजी 2024-2025 की ऑल इंडिया रैक 48 वां एवं बिहार मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉ आशना कुमारी को डॉ रेखा सिन्हा और डॉ नवनीत सिन्हा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.