24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: आज साढ़े 11 बजे पटना पहुंचेंगी राष्ट्रपति, पटेल गोलंबर से राजभवन और एयरपोर्ट तक ट्रैफिक रहेगा बंद

Patna News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज साढ़े 11 बजे पटना पहुंचेंगी. पटेल गोलंबर से राजभवन और एयरपोर्ट तक ट्रैफिक बंद रहेगा.

Patna News: पीएमसीएच के शताब्दी समरोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार को सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगी और वहां से बापू सभागार जायेंगी. राष्ट्रपति बुधवार की सुबह 9:30 बजे पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगी. पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार लाने और फिर उन्हें राजभवन ले जाने के लिए मंगलवार को ट्रैफिक प्लान जारी किया गया. एयरपोर्ट से रवाना होने से 15 मिनट पहले और बापू सभागार से राजभवन रवाना होने से पहले पटेल गोलंबर से राजभवन और एयरपोर्ट तक ट्रैफिक बंद रहेगा. पुलिस लाइन तिराहे से पूरब करगिल चौक तक वाहन नहीं चलेंगे. एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार और राजभवन तक करीब 500 जवानों की तैनाती रहेगी. एयरपोर्ट के दोनों गेट से लेकर टर्मिनल भवन और बाउंड्री के आसपास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट पर वाहनों, यात्रियों के सामान की सघन तलाशी शुरू हो गयी है. जिला और पुलिस प्रशासन ने सोमवार को उन रूटों पर राष्ट्रपति के कारकेड का रिहर्सल किया, जहां से उनका कफिला गुजरना है. एहतियात के तौर पर पीएमसीएच और आईजीआईएएम तक कारकेड का रिहर्सल किया गया.

करगिल चौक से तिराहा तक ट्रैफिक बंद रहेगा

करगिल चौक से पश्चिम गोलघर से तिराहा तक ट्रैफिक बंद रहेगा. जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क तक भी वीवीआइपी मूवमेंट से 15 मिनट पहले ट्रैफिक को बंद कर दिया जायेगा. पटना एयरपोर्ट जाने वाले और वहां से आने वाले यात्रियों की इंट्री और एग्जिट एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से होगी. मंगलवार की सुबह 11 बजे से दो घंटे पहले और दो घंटे बाद जिन यात्रियों की फ्लाइट है, उन्हें एयरपोर्ट पर 10:45 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है. बुधवार की सुबह नौ बजे से दो घंटे पहले या बाद में जिनका विमान है, उन्हें भी 8:45 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाना है. अगर किसी स्थिति में समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे और फ्लाइट का समय हो गया, तो उनके लिए हजभवन के पास दक्षिणी लेन में प्रशासन ने वाहन की व्यवस्था की है.

एयरपोर्ट से राजभवन होते पहुंचेंगी बापू सभागार

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का कारकेड राजभवन होते हुए जू के गेट नंबर-2 से बेली रोड पर आइपीएस मेस होते हुए हड़ताली मोड़ से अटलपथ पर जायेगा. फिर वहां से जेपी गंगापथ होते हुए आयुक्त कार्यालय से बापू सभागार जायेगा. वापसी में उनका कारकेड एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर, पटना जंक्शन फ्लाइओवर, जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए विधानसभा के पास उतरने के बाद राजभवन जायेगा.

पटेल गांलबर से एयरपोर्ट तक रूट बंद होने पर ये होंगे वैकल्पिक मार्ग

  1. बेली रोड/सगुना मोड़/आशियाना-दीघा रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से जा सकते हैं. इसके अलावा राजाबाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से जा सकते हैं.
  2. खगौल/फुलवारीयरीफ की ओर से टमटम पड़ाव होते हुए डीटीओ कार्यालय से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 तिराहा होते हुए एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट जा सकते हैं.
  3. बोरिंग रोड / राजीवनगर/पटेल नगर से पाटलिपुत्रा गोलंबर होते हुए राजीव नगर नाला वाले रोड से दीघा-आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से जा सकते हैं.
  4. न्यू बाइपास से मीठापुर से बेऊर मोड़ से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए डीटीओ से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 तिराहा होते हुए जा सकते हैं.
  5. पुरानी बाइपास से चिरैयाटाड़ पुल से जीपीओ गोलंबर व आर ब्लॉक के ऊपर से हार्डिंग रोड से गर्दनीबाग 15 नंबर पुल से चितकोहरा, अनिसाबाद, टमटम पड़ाव होते हुए डीटीओ से आगे एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से जा सकते हैं.
  6. पटना सिटी / गायघाट से गंगापथ से दीघा गोलंबर से जेपी सेतु एप्रोच पथ होते हुए रामजीचक आरओबी के नीचे से दीघा- आशियाना रोड होते हुए राजाबाजार से डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से जा सकते हैं.
  7. जिन वाहनों को पटना जक्शन से अनिसाबाद, एयरपोर्ट, राजाबाजार, आशियाना मोड की ओर जाना हो, वे वाहन चिरैयाटांड़ ऊपरी पुल-करबिगहिया स्टेशन-मीठापुर ऊपरी पुल-यारपुर-गर्दनीबाग थाना होते चितकोहरा गोलंबर से अनिसाबाद टमटम पड़ाव होते आगे जायेंगे.
  8. डुमरा टीओपी से बेली रोड में हड़ताली मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जिन वाहनों को बेली रोड में हड़ताली मोड़ की ओर जाना हो, वे जगदेवपथ-टमटम पड़ाव अनिसाबाद गोलंबर-गर्दनीबाग आरओबी पश्चिमी छोर गर्दनीबाग थाना-यारपुर पुल-मीठापुर सब्जी मंडी ऊपर होते आगे जायेंगे.
  9. जिन वाहनों को पुलिस लाइन से पूरब की ओर जाना हो, वे बुद्धमार्ग से जा सकेंगे.
  10. जिन वाहनों को करगिल चौक से गोलघर तिराहे की ओर जाना हो, वे जेपी गोलंबर से छज्जूबाग होते हुए बुद्धमार्ग से जा सकेंगे.

Also Read: PMCH: शताब्दी समारोह में शामिल होने आज पटना आयेंगी राष्ट्रपति, कार्यक्रम में चार हजार डॉक्टर होंगे शामिल

सुबगह 7 बजे से वीवीआईपी मूवेमेंट रूट पर वाहनों की पार्किंग पर रोक

  • राष्ट्रपति के कारकेड वाले मार्ग एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक के मार्ग में सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किसी भी प्रकार के वाहनों की कहीं भी पार्किंग नहीं होगी.
  • राष्ट्रपति के कारकेड में शामिल वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान गेट नंबर के पूरब खाली स्थान में होगी.
    -राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर-1 के उत्तर दिशा में होगी.
  • आमंत्रित अतिविशिष्ट, विशिष्ट जन, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, प्रधान सचिव के वाहनों की पार्किंग ज्ञान भवन के बेसमेंट में होगी.
  • मीडिया कर्मियों के वाहन बापू सभागार से सटे गांधी मैदान गेट नंबर-11 के पास पार्क होंगे.
  • पदाधिकारी एवं आमंत्रित अन्य वीआइपी के वाहनो की पार्किंग गांधी मैदान के अंदर होगी. इन वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 1,4, 6 और 10 से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें