26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में खिलाड़ियों को मिलेगी 20 लाख तक की छात्रवृति, मेडल जीतने पर सरकारी नौकरी का भी सपना होगा पूरा

Bihar News: बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास को प्राथमिकता देते हुए नई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी कड़ी में बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिससे राज्य के 725 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार सरकार खेल क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक ठोस रणनीति पर काम कर रही है. इसी के तहत बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. जिससे राज्य के 725 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिलेगी. इस योजना के तहत तीन स्तरों पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. बुनियादी, विकासात्मक और विशिष्ट स्तर.

छात्रवृत्ति का वितरण:

  • बुनियादी स्तर: 500 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 3 लाख रुपये.
  • विकासात्मक स्तर: 200 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये.
  • विशिष्ट (एलिट) स्तर: 25 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष अधिकतम 20 लाख रुपये.

यह छात्रवृत्ति राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन) के अवसर पर खिलाड़ियों को दी जाएगी. जिससे उन्हें प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए वित्तीय सहायता मिल सके.

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगी मजबूती

राज्य सरकार न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है, बल्कि ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी स्थान दे रही है. साथ ही, पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

बिहार में होगा पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन

खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार एक और ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है. 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक पुरुषों का एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट 2026 एफआईएच विश्व कप के क्वालीफायर के रूप में भी कार्य करेगा. सोमवार को हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच इस आयोजन को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.

बिहार को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नया मुकाम

इस आयोजन की आधिकारिक घोषणा के दौरान, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र ने कहा कि यह बिहार को एक प्रमुख खेल गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा, “राजगीर में हीरो एशिया कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है. हम इस टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”

Also Read: पटन देवी ही नहीं पटना के इस मंदिर में भी भक्तों को मिलता है चमत्कारी आशीर्वाद, नवरात्रि में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel