Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के आखिरी दिन पटना जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेपी गंगा पथ के कोईलवर तक प्रस्तावित विस्तार, निर्माणाधीन शेरपुर से दिघवारा 6 लेन गंगा पुल और दानापुर से मनेर-बिहटा पथ के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण कार्यों का जायजा लिया.
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री का विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी बल्कि आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
चौड़ीकरण से औद्योगिक विकास को बढ़ावा
अब पटना के दीघा जेपी गंगा पथ से कोईलवर तक एक नया फोरलेन हाईवे बनने जा रहा है. अब सफर पहले से कहीं अधिक तेज़ और आसान होगा. यह हाईवे गंगा और सोन नदी के किनारे घनी आबादी से दूर बनाया जाएगा. जिससे बिहटा, मनेर, दानापुर और पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस हाईवे के बनने के बाद दीघा जेपी गंगा पथ से कोईलवर तक की दूरी महज 35 मिनट में तय की जा सकेगी.
गंगा पुल से आवागमन को मिलेगी नई राह
शेरपुर से दिघवारा 6 लेन गंगा पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और सुगम होगा. इस पुल के माध्यम से हजारों लोगों को राहत मिलेगी और यात्रा में लगने वाला समय कम होगा.
ये भी पढ़े: तेजस्वी के दावे पर ललन सिंह का तंज, कहा -‘सपनों में मुख्यमंत्री बन सकते हैं, हकीकत में नहीं’
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और समयसीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके.