Patna Encounter News: पटना के कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ पर मंगलवार को अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई. करीब तीन घंटे तक यह ऑपरेशन चला. एक मकान में अपराधियों का जुटान हुआ था. जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो उस मकान से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए लेकिन पटना एसएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस और STF मौके पर पहुंच गयी. पूरी तैयारी एनकाउंटर करने की लगती रही. हालांकि इलाका भीड़-भाड़ वाला था और लोगों को नुकसान हो सकता था इसलिए पुलिस ने संयम बरता और अपराधियों को सरेंडर करना पड़ा.
पुलिस ने मकान को घेरा, एनकाउंटर का बना माहौल
जिस मकान में अपराधी छिपे थे उसे पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया. आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस वहां पहुंची. एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी इस्ट के रामदउस भी मौके पर आए.

हाथों में हथियार थामे रहे पुलिसकर्मी
मौके पर पहुंचे सभी पुलिसकर्मी अपने पिस्टल को हाथों में लिए तैनात थे. सिपाही राइफल को मकान की ओर ताने हुए थे. पूरा माहौल एनकाउंटर वाला बना हुआ था.

एसटीएफ को भी बुलाया
अपराधियों की तरफ से फायरिंग होते देख एसटीएफ को बुला लया गया था. एसटीएफ पूरी तरह अपने अंदाज में मोर्चा थाम चुकी थी.

लोगों को दरवाजे-खिड़की बंद रखने कहा, अपराधियों को दी वार्निंग
पुलिस ने आसपास के लोगों को कहा गया कि वो अपने-अपने घरों में चले जाएं. खिड़की दरवाजे बंद रखें. अपराधियों को चेतावनी दी जा रही थी कि सरेंडर कर दो वरना मार गिराएंगे.

तीन घंटे तक खौफ का माहौल
करीब तीन घंटे तक पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना रहा. एक घंटे की जद्दोजहद जब खत्म हुई तो अंदर छिपे अपराधी एक-एक करके सरेंडर करने लगे. पुलिस ने उन्हें दबोचकर गाड़ी में बैठाया. इन अपराधियों ने बताया कि वह धर्मेंद्र नाम के एक अपराधी का मकान था जिसमें सभी जुटे थे.

क्या था पूरा मामला?
पूरा मामला जमीन विवाद का था. साढ़े तीन कट्ठे के एक प्लॉट की रजिस्ट्री धर्मेंद्र ने करायी थी जिसपर रिशु नाम के एक शख्स का भी दखल हो रहा था. इसी विवाद में धर्मेंद्र के कहने पर रिशु की हत्या की प्लानिंग करने सभी अपराधी धर्मेंद्र के मकान में जुटे थे. मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र ने रिशु को पीटा भी था. उसकी ही शिकायत पर दो पुलिसकर्मी धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों पर अंदर से फायरिंग शुरू कर दी गयी थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने को इसकी सूचना दी और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे.
