Bihar Train News: महाकुंभ अब समापन की ओर है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली से बिहार तक तमाम छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन यात्रियों से पूरी तरह पैक दिख रहे हैं. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया. वहीं बिहार आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी भी कम नहीं हो रही है. ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ के कारण प्रयागराज के रास्ते पटना जंक्शन आने वाली प्रमुख ट्रेनें भी 12 से 15 घंटे तक लेट रही.
12 से 15 घंटे तक लेट आ रही ट्रेनें
मंगलवार को आनंद विहार दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. वही हाल अन्य प्रमुख ट्रेनों का दिखा. तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 12 घंटे लेट से पटना पहुंची. मगध एक्सप्रेस 7 घंटे लेट थी. प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 घंटे लेट, फरक्का एक्सप्रेस 14 घंटे लेट, गरीब रथ 13 घंटे, हमसफर 6 घंटे, इंदौर-पटना 6 घंटे, बैद्यनाथधाम 15 घंटे लेट, अनन्या एक्सप्रेस 12 घंटे तो विभूति एक्सप्रेस 10 घंटे लेट से पटना पहुंची.
ALSO READ: Video: बिहार के भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी, सुबह-सुबह आयकर की टीम ने मारी रेड
10 घंटे लेट खुली कुंभ स्पेशल ट्रेन
गरीबरथ एक्सप्रेस भागलपुर से करीब 10 घंटे लेट से खुली. भागलपुर-कानपुर सेंट्रल कुंभ स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को सुबह 11 बजे के बदले रात में 9 बजे खुली. 10 घंटे लेट इस ट्रेन को रवाना किया गया.
क्यों लेट हो रही ट्रेनें?
ट्रेन लेट रहने से यात्रियों की हालत पस्त दिखी. यात्रियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर तक ट्रेनें अपने समय पर आ रही है लेकिन कानपुर से प्रयागराज और डीडीयू ( पहले मुगलसराय स्टेशन) के बीच ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया जा रहा है जिससे ट्रेनें काफी अधिक लेट हो रही हैं.
विक्रमशिला समेत कई प्रमुख ट्रेनें रद्द
इधर रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों को 21 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. इनमें भागलपुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शामिल है. यह ट्रेन दोनों तरफ से फिलहाल नहीं चलायी जा रही है. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ जिस तरह बेकाबू होकर उमड़ रही है और प्रयागराज स्टेशन पूरी तरह पैक हो रहा उसके कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है.