25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: शिवमय हुई बिहार की राजधानी, शिव दर्शन से धन्य हुए भक्त, राज्यपाल-मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम ने उतारी आरती

Patna: महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को राजधानी शिवमय हो गयी. शहर शिव की भक्ति में रम गया. शिवालयों में भोले बाबा का विशेष शृंगार हुआ. अहले सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर खुले रहे और हजारों भक्तों ने विशेष शृंगार के दर्शन किये. इस मौके पर शिव भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की, आरती उतरी और जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक और रुद्राभिषेक किये. आठों प्रहर की पूजा मंदिरों में की गयी.

Patna News: महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को श्रद्धा-भक्ति और आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भोले बाबा की बारात में आम और खास की दूरियां मिट गयीं. हर-हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. मौका था श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में खाजपुरा शिव मंदिर के पास आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का. देर शाम राजधानी के 29 स्थानों से निकली शोभा यात्राएं बारी-बारी से समारोह स्थल के पहुंची. सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, संजय सरावगी, सांसद संजय जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, समिति के संयोजक सह विधायक डॉ संजीव चौरसिया व अन्य अतिथियों ने आरती उतारकर मनोहारी झांकियों का अभिनंदन किया. साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया.

ललाट पर त्रिपुंड का तिलक और सिर पर कलश

इससे पूर्व शहर के अलग-अलग स्थानों से गाजे-बाजे के साथ विभिन्न स्वरूपों में झांकियों के साथ शोभा यात्राएं निकली गयी. इनमें महिलाओं-युवाओं की भागीदारी रही. ललाट पर त्रिपुंड का तिलक और सिर पर कलश लिए महिलाएं, गले में भगवा पट्टा लगाये युवक महादेव के जयकारे लगा रहे थे. कानपुर, लखनऊ, धनबाद, हजारीबाग से आयी झांकियों में शिव-पार्वती विवाह, भूत-पिशाचों की बारात और महाकुंभ में महादेव की प्रतिकृति को दर्शाया गया.

ब्रह्माकुमारी की शोभा यात्रा सबसे पहले पहुंची खाजपुरा

सबसे पहले शेखपुरा से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की शोभा यात्रा पहुंची. उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर ही मौजूद थे. उन्होंने झांकी की आरती उतारी और यात्रा में आये लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. ब्रह्माकुमारी जीवंत झांकी में कैलाश पर्वत पर शिवलिंग का ध्यान करते महादेव दिखे जिनकी जटा से जल का अविरल प्रवाह हो रहा था. बाद में राज्यपाल ने भी झांकियों की आरती उतारी.

शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं पर की गयी पुष्प वर्षा

शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी. शिव बारात में शामिल होने और पुनीत अवसर का साक्षी बनने के लिए लोगों में जबरदस्त उमंग दिखा. शाम पांच बजे से शोभा यात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. शोभा यात्राओं का स्वागत सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया कर रहे थे. अभिनंदन के बाद शोभा यात्रा समितियों को मोमेंटो, मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भी बांटे गये. लोगों की सुविधा के लिए समारोह स्थल के पास छह एलइडी स्क्रीनें भी लगायी गयी थीं.

Also Read: Bihar News: नालंदा में खुलेगा महिला फ्रेंडली ‘दीदी का हाट’ लंदन की यूनिवर्सिटी तैयार कर रही डिजाइन

मंत्रोच्चार व गंगा आरती से लोग हुए भावविभोर

समारोह स्थल पर तीन मंच बनाये गये थे. मुख्य मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, धर्माचार्य व अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. दूसरे मंच पर कलाकारों की टोली मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती कर रही थी. भव्य आरती देख लोग भावविभोर नजर आये. तीसरे मंच पर गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत हुई.

कलाकारों ने शिव महिमा गीतों की प्रस्तुति दी

झांकि में कलाकारों ने शिव महिमा से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी. शिव तांडव नृत्य ने तो भक्तों का मन मोह लिया. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, बेली रोड पर श्रद्धालुओं का रेला लग गया.

भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वैसे उनकी सहायता के लिए एनसीसी कैडेट्स और उट-गाइड पूरे समय मुस्तैद रहे.

समारोह में ये भी रहे मौजूद

समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नागेंद्र , दिल मणि देवी, उषा विद्यार्थी, जगन्नाथ ठाकुर, अरविंद शर्मा, अभिनंदन समिति के सदस्य प्रभात सिन्हा, विवेक सिन्हा, जयप्रकाश पुनील, पंकज कुमार, गणेश कुमार, अविनाश, प्रवीण, कुणाल, करण, रंजीत आदि मौजूद रहे.

बिहटा के बिटेश्वर नाथ मंदिर में भोर से ही लग गयी भक्तों की कतार

महाशिवरात्रि पर बिहटा के ऐतिहासिक मंदिर बाबा बिटेश्वर नाथ धाम में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही. भीड़ को देखते हुए बिहटा थाना प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भक्तों की सेवा में तत्पर दिखे. देर शाम तक भक्त भांग, बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शहद और गंगाजल चढ़ाकर भोलेनाथ की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे.

इस अवसर पर बिहटा के सभी प्रमुख शिवालयों में अमहारा बाबा अमरेश्वर नाथ, पैनाल बड़ी शिवाला, कोरहर शिव मंदिर, सहवाजपुर शिव मंदिर, पाण्डेयचक राम जानकी शिव मंदिर, सादिसोपुर शिव मंदिर, विष्णुपुरा बुढ़वा महादेव शिव मंदिर सहित समस्त शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया. बुधवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. अहले सुबह से ही मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने और उनका अभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार लगी हुई थी.

बिटेश्वर नाथ का शिवलिंग महाभारत काल का अनूठा पंचमुखी शिवलिंग है, जिस मनोकामना के साथ भक्त आते है. मात्र एक लोटा जल अभिषेक से देवाधिदेव महादेव उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं. इस मौके पर मंदिर के निर्माण कार्य में नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपिका सिंह और समाजसेवी रिंकू सिंह ने 51 हजार रुपये राशि दिया.

Also Read: Bihar News: ड्रेस पसंद नहीं आयी तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी, दूल्हा सहित बारातियों को बनाया गया बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें