Bihar News: नालंदा के एकंगरसराय के तेलहरा गांव में दीदी का हाट खुलेगा. इस हाट मीट-मछली और दूसरी पोषण सामग्री मिलेगी. दूध, अंडे भी मिलेंगे. फल और ताजी सब्जियां भी यहां से बेची जायेंगी. हाट को पूरी तरह से महिला फ्रेंडली बनाया जायेगा. यहां की पूरी व्यवस्था जीविका दीदियां संभालेंगी. बाजार में दुकान लगाने वाली जीविका दीदियों के बच्चों को खेलने के लिए क्रेच भी बनाया जायेगा. यहां जीविका दीदियों के बच्चों का देखभाल होगा.
जीविका दीदियों के बच्चों को खेलने के लिए क्रेच भी बनेगा
बच्चे यहां खेलेंगे और तरह-तरह की चीजें सीखेंगे. इससे बच्चों को छोड़कर कैसे बिजनेस करेंगे, जीविका दीदियों की ये चिंता खत्म हो जायेगी. यहां शौचालय भी बनाये जायेंगे. इस शौचालय का उपयोग बाजार करने आने वाली महिलाओं के साथ-साथ जीविका दीदियां करेंगी. इस हाट का डिजायन द यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड (लीड), द लंदन स्कूल ऑफ हाइजेनिक एंड ट्रोपिकल मेडिसिन तैयार कर रही है.
महिलाओं को सुरक्षित बाजार प्रदान करेगा हाट
पोषक तत्वों को सुदूर गांव तक पहुंचाने के मकसद से दीदी हाट खोला जा रहा है. यहां हाइजिन का सबसे अधिक ध्यान रखा जायेगा. मीट-मछली फ्रेश मिलेगा. खाद्य पदार्थों को बेकार होने से बचाने की भी यहां से कवायद होगी. महिलाओं को सुरक्षित बाजार प्रदान किया जायेगा. जलवायु के अनुकूल भी इसे रखा जायेगा.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में एक ऐसा स्कूल जहां शिक्षक ही नहीं, टोला सेवक और रसोइया कर रहे संचालन