Bihar Cabinet: पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है. जिसमें सरकार अपने चुनावी एजेंडे, रोजगार सृजन और पलायन रोकने को औपचारिक मंजूरी दे सकती है. विधानसभा चुनाव के दौरान NDA ने इन मुद्दों को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया था. ऐसे में उम्मीद है कि नई सरकार की पहली बैठक से ही रोजगार से जुड़े बड़े फैसलों की शुरुआत हो जाएगी.
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा सभी 26 मंत्री मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि कैबिनेट विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाएगी.
विशेष सत्र की तैयारी तेज, अधिकारियों की छुट्टी पर रोक
संभावित विशेष सत्र को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. कानून-व्यवस्था मजबूत रहे, इसके लिए DM ने जिले, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों की छुट्टियों पर तुरंत रोक लगा दी है. यह रोक तब तक प्रभावी रहेगी जब तक संभावित सत्र समाप्त नहीं हो जाता.
मंत्रियों ने संभाला कामकाज
सोमवार को शुभ मुहूर्त में कई मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया.
- बिजेंद्र यादव ने शराबबंदी विभाग
- सुरेंद्र मेहता ने पशु-मत्स्य संसाधन विभाग
- संजय सिंह टाइगर ने श्रम संसाधन विभाग
- विजय सिन्हा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कमान संभाली
शनिवार को भी कुछ मंत्रियों ने संभाली थी जिम्मेदारी
शनिवार को भी कुछ मंत्रियों ने जिम्मेदारी संभाली थी. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने पंचायती राज मंत्रालय का पदभार लिया था, जबकि अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग, और श्रेयंसी सिंह ने आईटी विभाग का कार्यभार ग्रहण किया था. नई सरकार के पहले कैबिनेट बैठक से यह संकेत जा रहा है कि रोजगार, प्रशासनिक सख्ती और सत्र की तैयारियों पर तेजी से काम शुरू हो गया है.
Also Read: Bihar News: कुर्सी संभालते ही एक्शन में नीतीश के मंत्री, सफेदपोश अपराधियों को दी खुली चेतावनी

