Bihar News: नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने सोमवार को शुभ मुहूर्त के साथ अपने-अपने विभागों का कामकाज संभालना शुरू कर दिया. मद्य निषेध विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया.
विजय सिन्हा बोले- माफिया को वे बढ़ावा नहीं देंगे
टाइगर ने विभाग का कार्यभार विशिष्ट शुक्र होरा मुहूर्त में लिया. जबकि कई मंत्री शनिवार को शनिचरा को अशुभ मानते हुए कार्यभार नहीं संभाल पाए थे. कार्यभार ग्रहण के बाद मंत्री विजय सिन्हा ने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह के माफिया को वे बढ़ावा नहीं देंगे. उन्होंने संकेत दिया कि खनन विभाग और भूमि राजस्व क्षेत्रों में ‘साइलेंट बदलाव’ देखने को मिल सकता है. उन्होंने सफेदपोश अपराधियों और भू-माफियाओं को संरक्षण देने वाले तंत्र को हटाने का इशारा किया.
शराबबंदी पर क्या बोले मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव?
मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी जारी रहेगी और विभाग की समीक्षा कर गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा. मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन और मत्स्य संसाधन विभाग को किसानों और मत्स्यजीवियों के हित में और मजबूत बनाने की योजना पर सरकार काम कर रही है. उनके अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेगा.
सम्राट चौधरी और श्रवण कुमार भी आज पदभार ग्रहण करेंगे
आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, श्रवण कुमार समेत कई मंत्री भी पदभार ग्रहण करेंगे. मंत्रियों में ‘शुभ समय’ को लेकर गहरी मान्यता दिखी है, जिसके चलते कई मंत्री शनिवार को पद संभालने से बचते रहे. सियासी तंज भी जारी है. तेजप्रताप यादव ने मंत्री दीपक प्रकाश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट रह चुके दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े मंत्री बन गए. तेजप्रताप ने टिप्पणी की- है ना मोदी-नीतीश का जादू?

