पटना सिटी. बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात अदावत में 27 वर्षीय युवक प्रेम कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा मौरी गली में घटी है. जख्मी युवक को परिजन श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल लेकर गये. वहां से निजी उपचार केंद्र ले जाया गया है. सूचना पर खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन की.
बताया जाता है कि प्रेम मच्छरहट्टा मौरी गली से घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गोली मार जख्मी कर दिया. फायरिंग की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गयी थी. मकानों की खिड़की दरवाजा बंद हो गये. गोली लगने से जख्मी युवक सड़क पर गिर गया.डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि जख्मी युवक चौक थाना के हीरानंद साह की गली निवासी राम प्रसाद साव के पुत्र प्रेम है. पड़ोसी से चल रहे विवाद के कारण यह घटना हुई है.
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.हत्या व आर्म्स एक्ट में तीन वर्षों से फरार नौशाद गिरफ्तार
पटना सिटी. खाजेकलां थाना पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट में तीन वर्षों से फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की टीम के साथ की गयी छापेमारी में सदर गली निवासी मो हैदर इमाम के पुत्र मो राजा उर्फ नौशाद को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार के खिलाफ खाजेकलां थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है. जिसमें वह नामजद आरोपित है. इसके बाद से वह फरार था. पुलिस सूत्रों की मानें तो बेऊर जेल में बंद भाई के कहने पर पकड़ा गया राजा किसी की हत्या की योजना बना रहा था. उसी समय में उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पकड़े गये राजा को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चलें कि खाजेकलां के सदर गली में 45 वर्षीय देवी चौधरी को गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले में फरार नामजद राजा को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है