19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनू की बकरी रही ओवरऑल चैंपियन

patna news: फुलवारीशरीफ. बिहार पशु विज्ञान विवि में सोमवार को बकरी प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मंत्री डॉक्टर रेणु देवी ने किया. इस दौरान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोग अपनी बकरी लेकर पहुंचे थे

फुलवारीशरीफ. बिहार पशु विज्ञान विवि में सोमवार को बकरी प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मंत्री डॉक्टर रेणु देवी ने किया. इस दौरान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोग अपनी बकरी लेकर पहुंचे थे. 250 पशुपालकों ने भाग लिया और विभिन्न नस्लों की 180 बकरियों की प्रदर्शनी की गयी. इनमें ब्लैक बंगाल, बीटल, बरबरी, सिरोही और देशी नस्लें शामिल थीं. फुलवारीशरीफ के परसा बाजार की मीनू कुमारी की बीटल नस्ल की बकरी को छोटे वर्ग में और ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जबकि मध्यम वर्ग में पुनपुन के बिपिन झा की बकरी को मिला और पटना निवासी इफ्तार अहमद की बकरी को बड़े वर्ग में विजेता का खिताब मिला. विजताओं को 5100 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं मंत्री रेणु देवी ने कहा कि पशुपालकों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि संभव है. पशुपालक उन्नत तकनीकों और योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर कार्य करें, तो वे स्वयं भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विवि के कुलपति डॉ इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि पशुपालकों को ऐसे पशुओं का चयन करना चाहिए जो एक बार में अधिक संख्या में बच्चे दें, जिससे कम समय में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके.

कार्यक्रम में डॉ वीके सक्सेना, डॉ संजीव कुमार, डॉ एके शर्मा, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ दुष्यंत, डॉ सरोज रजक, डॉ पुष्पेन्द्र सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें