14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर प्लांट लगाने को किसानों को अनुदान के साथ ऋण भी

राज्य के 843 विद्युत सब स्टेशनों से जुड़े 1235 कृषि व मिश्रित फीडरों को सोलरयुक्त बनाने को लेकर बिजली कंपनी किसानों को सोलर प्लांट लगाने को प्रोत्साहित कर रही है.

आवेदन करने की तारीख चार जुलाई तक बढ़ा दी गयी है संवाददाता, पटना राज्य के 843 विद्युत सब स्टेशनों से जुड़े 1235 कृषि व मिश्रित फीडरों को सोलरयुक्त बनाने को लेकर बिजली कंपनी किसानों को सोलर प्लांट लगाने को प्रोत्साहित कर रही है. पीएम कुसुम योजना के तहत लगने वाले इन सोलर प्लांट को लेकर आवेदन करने की तारीख भी चार जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने शनिवार को बताया कि सोलर प्लांट लगाने को लेकर आवेदन करने वाले किसानों को अब अनुदान के साथ ही ऋण का भी लाभ मिलेगा. इसको लेकर विभिन्न बैंकों के साथ हुई बातचीत में सहमति बन गयी है. बैठक में प्रधान सचिव ने बैंकों से किसानों की सहायता करने की सलाह दी, ताकि जिन किसानों के पास पूंजी की कमी है लेकिन सोलर प्लांट के अनुकूल जमीन है, वे इसका लाभ उठा सकें. बैंक प्रतिनिधियों ने इस बात को भी समझा कि किसानों की मदद करने से वे आसानी से अपने ऋण की वसूली कर सकेंगे और किसान भी आर्थिक रूप से संपन्न होंगे. एक मेगावाट के लिए चार एकड़ जमीन की होगी जरूरत यह सोलर पावर प्लांट 1235 फीडरों के पांच किमी के दायरे में ही लगाये जाने हैं. एक मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित करने पर किसान को चार एकड़ जमीन की जरूरत होगी. करीब 5.37 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. प्लांट की स्थापना को लेकर केंद्र प्रति मेगावाट 1.05 करोड़ जबकि राज्य सरकार 45 लाख रुपये का अनुदान दे रही है. शेष चार करोड़ रुपये को लेकर ऋण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है. बैठक में एसबीआइ, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधियों ने ऋण उपलब्ध कराये जाने को लेकर सहमति दी. बैंकों ने नोडल अधिकारी किये तैनात : बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने इस परियोजना हेतु ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भी जरी किया. केनरा बैंक से एस बालाजी (9102184422), बैंक ऑफ बड़ौदा से नीरज कुमार सिंह (8521615963), बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सनी सौरव पांडे (9540931311), इंडियन ओवरसीज बैंक से प्रियंका सिंह (9824664651) .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें