21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shraddha Kapoor Wedding Rumours: क्या उदयपुर में होगी श्रद्धा कपूर की शादी? भाई सिद्धांत कपूर ने तोड़ी चुप्पी

Shraddha Kapoor Wedding Rumours: श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर उदयपुर में अफवाहें तेज हैं. भाई सिद्धांत कपूर ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देते हुए बताया कि यह खबर उनके लिए भी नई है. फैंस अब आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Shraddha Kapoor Wedding Rumours: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबरें हैं कि श्रद्धा जल्द ही अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. बताया जा रहा है कि यह शादी राजस्थान के उदयपुर में शाही और हेरिटेज अंदाज में हो सकती है. हालांकि, इन अटकलों पर अब श्रद्धा के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर का रिएक्शन सामने आया है.

शादी की खबरों पर सिद्धांत कपूर का रिएक्शन

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि श्रद्धा कपूर अपने लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे राहुल मोदी से शादी करने की तैयारी कर रही हैं. यह पोस्ट सिद्धांत कपूर ने भी देखी और इस पर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी.

Image 113
सिद्धांत कपूर का कमेंट

उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, “😳😳😳 😂😂😂 ये तो मेरे लिए भी न्यूज है,” यानी यह खबर उन्हें भी हैरान करने वाली लगी. उनके इस जवाब के बाद कई यूजर्स ने राहत की सांस ली और कहा कि अब कम से कम अफवाहों पर विराम लगेगा.

श्रद्धा के जवाब ने बढ़ाई थी चर्चा

गौरतलब है कि बीते हफ्ते श्रद्धा कपूर ने खुद भी शादी को लेकर चर्चा छेड़ दी थी. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने उनसे पूछा था, “शादी कब करोगे?” इस सवाल पर श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैं करूंगी, यू शादी करूंगी.” उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर कयास और तेज हो गए.

राहुल मोदी के साथ रिश्ते की चर्चा

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते की चर्चा पहली बार 2024 की शुरुआत में हुई थी, जब दोनों को मुंबई में डिनर डेट के बाद साथ देखा गया. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया. इसके बावजूद, दोनों को कई बार साथ देखा गया है और श्रद्धा सोशल मीडिया पर उनके साथ हल्की-फुल्की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं. बीते साल दिसंबर 2024 में जब दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं, तब श्रद्धा ने राहुल के साथ वड़ा पाव डेट की तस्वीर शेयर कर इन खबरों को खारिज कर दिया था.

फिलहाल अफवाहों पर विराम

सिद्धांत कपूर के बयान के बाद फिलहाल श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर चल रही खबरों पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. अब फैंस को इंतजार है कि श्रद्धा खुद कब अपने रिश्ते और शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा करेंगी.

यह भी पढ़ें: Disha-Talwinder Dating: शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में दिशा-तलविंदर का लुका-छिपी गेम, दूर-दूर नजर आए सिंगर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel