Disha-Talwinder Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस वक्त लगातार चर्चा में हैं. नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी के बाद अब रिसेप्शन पार्टी में भी उन्हें पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ देखा गया. हालांकि दोनों लुका-छिपी खेलते दिखे. कैमरे से बचने के लिए तलविंदर ज्यादातर समय मौनी रॉय के साथ नजर आए. उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
सलमान समेत बॉलीवुड के कई सितारे हुए शामिल
कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन से क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. वेडिंग के बाद परिवार ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करिश्मा तन्ना जैसी हस्तियां शामिल हुईं. इस पार्टी में मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने भी शिरकत की. पर इनके साथ पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह भी थे, जिन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
कैमरे से बचते दिखे दिशा और तलविंदर
नूपुर की शादी में दिशा और तलविंदर को बाहों में बाहें डाले स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की चर्चा तेज हो गयी थी. लेकिन, रिसेप्शन पार्टी में दोनों एक-दूसरे से दूर-दूर दिखे. तलविंदर के साथ दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने साथ में इंट्री ली.
हाथों में हाथ डाले नजर आए दोनों
नूपुर सेनन की वेडिंग से वायरल हुए वीडियो में दिशा और तलविंदर, मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार के साथ बातचीत करते हुए हाथों में हाथ डाले नजर आए थे. इस एक पल ने डेटिंग की अफवाहों को और भी हवा दे दी. इतना ही नहीं, शादी के बाद दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया, जहां से वे मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे.

