18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttapam Recipe: घर पर बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी उत्तपम, ट्राई कीजिए ये साउथ इंडियन रेसिपी

Uttapam Recipe: उत्तपम को अक्सर “इंडियन पिज़्ज़ा” कहा जाता है क्योंकि इसके ऊपर प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च जैसी रंग-बिरंगी सब्ज़ियां डाली जाती हैं. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है और नाश्ते या हल्के भोजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

Uttapam Recipe: उत्तपम दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध और पौष्टिक नाश्ता है, जिसे डोसा के गाढ़े बैटर से तैयार किया जाता है. यह स्वाद में हल्का, नरम और ऊपर से सब्ज़ियों से भरपूर होता है, इसलिए इसे हेल्दी भी माना जाता है. उत्तपम को अक्सर “इंडियन पिज़्ज़ा” कहा जाता है क्योंकि इसके ऊपर प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च जैसी रंग-बिरंगी सब्ज़ियां डाली जाती हैं. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है और नाश्ते या हल्के भोजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप सी गहर पर आसानी से बना सकते हैं. 

उत्तपम बनाने के लिए सामग्री 

  • डोसा बैटर – 2 कप
  • प्याज (बारीक कटा) – 1
  • टमाटर (बारीक कटा) – 1
  • शिमला मिर्च (बारीक कटी) – ½
  • हरी मिर्च (बारीक कटी) – 1
  • हरा धनिया (कटा हुआ) – 2 टेबलस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल या घी – सेंकने के लिए

उत्तपम बनाने का आसान तरीका 

  1. सबसे पहले डोसा बैटर को अच्छे से मिला लें. जरूरत हो तो थोड़ा नमक डालें.
  2. गैस पर नॉन-स्टिक तवा गरम करें और हल्का तेल लगाएं.
  3. अब तवे के बीच में एक कलछी बैटर डालें और हल्का फैलाएं (ज्यादा पतला न करें).
  4. ऊपर से प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें.
  5. हल्का दबाएं ताकि सब्ज़ियां बैटर में चिपक जाएं.
  6. धीमी आंच पर पकाएं, नीचे से सुनहरा होने पर पलट दें.
  7. दूसरी तरफ भी हल्का कुरकुरा होने तक सेंक लें.
  8. गरमागरम उत्तपम तैयार है.

यह भी पढ़ें: McD Style Chicken Puff Recipe: घर पर खाना है मैकडोनाल्ड स्टाइल चिकन पफ, तो अपनाएं ये आसान टिप्स 

यह भी पढ़ें: Palak Matar Cutlet Recipe: पालक और मटर से प्यार करने लगेंगे बच्चे जब घर पर बनेगा ये टेस्टी कटलेट, शाम की भूख का हेल्दी इलाज

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel